ADVERTISEMENT

Adani stocks performances: अदाणी समूह के ज्यादातर स्टॉक्स तेजी के साथ बंद

Adani Stocks in Share market: शेयर बाजार सोमवार को अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के कई शेयरों में तेजी देखने को मिली. यह तेजी सुबह से लेकर शाम तक बनी रही. ज्यादातर शेयरों ने दिनभर बढ़त में ही कारोबार किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:10 PM IST, 04 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Adani Stocks in Share market: शेयर बाजार सोमवार को अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के कई शेयरों में तेजी देखने को मिली. यह तेजी सुबह से लेकर शाम तक बनी रही.  ज्यादातर शेयरों ने दिनभर बढ़त में ही कारोबार किया. इससे यह साफ है कि अमेरिकी संस्थान ओसीसीआरपी (OCCRP) की रिपोर्ट का असर जहां शुक्रवार को भी नहीं था वह आज सोमवार को भी नहीं दिखा. यह साफ दर्शाता है कि रिपोर्ट औंधे मुंह गिरी है और निवेशकों का भरोसा समूह पर कायम है. यह दिखलाता है कि निवेशकों ने भी इस रिपोर्ट को धोखा माना है.

बता दें कि सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी रही थी. विदेशी कोष के प्रवाह से भी घरेलू बाजारों का रुख सकारात्मक रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह शुरुआती कारोबार में 243.69 अंक चढ़कर 65,630.85 पर पहुंच गया था और एनएसई निफ्टी 91.5 अंक बढ़कर 19,526.80 पर रहा था. शाम को सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65628 पर बंद हुआ और  एनएसई निफ्टी भी 93.50 अंक की तेजी के साथ 19,528.80 अंक पर बंद हुआ.

सुबह जब बाजार खुला तब अदाणी समूह की 10 कंपनियों में से 9 में तेजी दिखी वहीं कुछ ही देर में बाजार सुदृढ़ हुआ और समूह की कंपनियों के ज्यादातर शेयर हरे निशान के साथ मजबूत ही रहे.

बाजार में शाम को अदाणी समूह के काफी शेयर तेजी के साथ बंद हुए.

  • अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) के शेयर 20 अंक ऊपर 2470 पर बंद हुआ.
  • अदाणी ग्रीन (Adani green) 10 अंक ऊपर 959 पर बंद हुआ.
  • अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) 1.55 अंक की तेजी के साथ 801 पर बंद हुआ.
  • अदाणी पावर (Adani Power) 11 अंक ऊपर करीब 3.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 341 पर बंद हुआ.
  • अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 7 अंक की तेजी के साथ 441 पर बंद हुआ.
  • एसीसी (ACC) का शेयर 47 अंक ऊपर 2058 पर बंद हुआ.
  • अदाणी समूह कुछ कंपनियां आज लाल निशान में बंद हुईं. इसमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar), एनडीटीवी (NDTV) और एटीजीएल (ATGL) के शेयर शामिल हैं.


दोपहर 12 बजे का आसपास भी अदाणी समूह की कंपनियों के तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

  • इस समय अदाणी एंटरप्राजेस का शेयर 24 अंक ऊपर 2474 पर कारोबार कर रहा था.
  • अदाणी ग्रीन का शेयर बढ़त के साथ 955 पर कारोबार कर रहा था.
  • अदाणी पोर्ट्स का शेयर हरे निशान में 801 पर कारोबार कर रहा था.
  • अदाणी पावर का शेयर तेजी के साथ 337 पर कारोबार कर रहा था.
  • अदाणी विल्मर का शेयर हरे निशान में 352 पर ट्रेड कर रहा था.
  • अंबुजा सीमेंट का शेयर बढ़त के सात 441 पर कारोबार कर रहा था.
  • एटीजीएल में भी तेजी रही और यह 638 पर कारोबार कर रहा था.
  • एसीसी का शेयर में भी कुछ उछाल दिखा और यह 2042 पर था.
  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और एनडीटीवी के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.


सुबह 10 के करीब अदाणी समूह की फ्लैगशिफ कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) के शेयरों में 15 अंक से ज्यादा का उछाल रहा और यह शेयर 2466 पर कारोबार कर रहा था.
समूह की दूसरी अहम कंपनी अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) के शेयरों में भी तेजी रही. यह शेयर 5 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 804 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी पावर (Adani Power) का शेयर 6 अंक की  तेजी के साथ 336 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर हरे निशान में कारोबार करते देखा गया. यह शेयर 353 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cemets) का शेयर करीब 7 अंक की तेजी के साथ 440 पर कारोबार कर रहा था.
समूह की अन्य कंपनी एटीजीएल (ATGL) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. यह शेयर 635 पर कारोबार कर रहा था.
समूह की दूसरी सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) का शेयर 24 अंक ऊपर 2036 पर कारोबार कर रहा था.
समूह की तीन कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थी. इनमें अदाणी ग्रीन (Adani Green), अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) और समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयर शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT