Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से निवेशकों को काफी मुनाफा हो रहा है.
नई दिल्ली: Adani Group Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए. इसके साथ ही ग्रुप की तीन कंपनियों में अपर सर्किट लगा. जिन कंपनियों के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा, उनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शामिल हैं.
इसके अलावा, अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 2.45% की उछाल के साथ 1,797.00 पर बंद हुए. वहीं, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 1.66%, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) 0.20%, एसीसी (ACC) 1.93%, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 0.25% और एनडीटीवी (NDTV) 0.15% की तेजी के साथ बंद हुए.
आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Share) में आज के कारोबार की शुरुआत से ही तेजी देखी गई. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में भी ग्रुप के सभी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी से निवेशक काफी खुश हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)