इस महीने के आखिर तक खत्म होंगे 125 टोल प्लाजा : नितिन गडकरी

नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

आम लोगों को राजमार्गों पर शुल्क चुकाने से बचाने के लिए सरकार ने कहा है कि वह फरवरी के आखिर तक देश में 125 टोल प्लाजा को समाप्त कर देगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हम कुछ राजमार्गों पर लगभग 125 प्लाजा पर टोल इस महीने के आखिर तक बंद करेंगे। मंत्री ने कहा कि लगभग 65 सड़क परियोजनाओं पर टोल संग्रहण पहले ही रोक दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने उन सड़क परियोजनाओं को टोल मुक्त बनाने का फैसला किया है, जिनमें 50 करोड़ रुपये से कम निवेश किया गया है।

गडकरी ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-आईआईएम कोलकाता के अध्ययन के हवाले से कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक टोल (ई टोल) संग्रहण प्रणाली के लागू होने से 88,000 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी और इन प्लाजा पर इंतजार के समय में काफी कमी आएगी। अध्ययन में कहा गया है कि विभिन्न चेक पोस्ट पर देरी के कारण 60,000 करोड़ रुपये बर्बाद हो जाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण से 88,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com