यह ख़बर 27 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अगले वित्तवर्ष में छह प्रतिशत रहेगी जीडीपी वृद्धि दर : मोंटेक

नई दिल्ली:

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि अगले वित्तवर्ष में जीडीपी वृद्धि दर छह प्रतिशत से अधिक रहेगी और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था का निष्पादन बेहतर रहेगा।

यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं बहुत सहजता से कह सकता हूं कि वृद्धि दर छह प्रतिशत से अधिक रहेगी। यह नई सरकार की नीति पर निर्भर करेगी।

अहलूवालिया ने कहा, मुझे लगता है कि यह (आर्थिक वृद्धि में सुधार) अगले छह महीने में दिखने लगेगा. वहीं दूसरी ओर, अगले साल हम निष्पादन में बहुत मजबूत सुधार की उम्मीद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, मेरा अनुमान है कि दूसरी छमाही पहली छमाही से बेहतर होगी। मुझे नहीं लगता कि फिलहाल हमें सुधार का मजबूत संकेत दिखाई देता है, लेकिन लोग मानते हैं कि अर्थव्यवस्था का सबसे बुरा दौर गुजर चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5 प्रतिशत रही, जो एक दशक का सबसे निचला स्तर है। वहीं इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में यह 4.8 प्रतिशत रही, जो अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अहलूवालिया ने कहा, चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा जीडीपी के 2.5 से 2.7 प्रतिशत के बीच रहेगा।