यह ख़बर 16 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

2जी मामला : आयकर विभाग, सीबीडीटी 18 जुलाई को जेपीसी को देगा जानकारी

खास बातें

  • वित्त मंत्रालय और आयकर विभाग के आला अधिकारी 2जी-स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पड़ताल कर रही संयुक्त संसदीय समिति को 18 जुलाई को मामले में हुई जांच से अवगत कराएंगे।
नई दिल्ली:

वित्त मंत्रालय और आयकर विभाग के आला अधिकारी 2जी-स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पड़ताल कर रही संयुक्त संसदीय समिति को 18 जुलाई को मामले में हुई जांच से अवगत कराएंगे।

वित्त सचिव आर एस गुजराल के नेतृत्व में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारी जेपीसी को मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति और स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

आयकर विभाग अपने आकलन की स्थिति के बारे में और अनेक दूरसंचार कंपनियों तथा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कर चोरी के आरोप में अब तक हुई कार्रवाई के रिकार्ड समिति के सक्षम पेश करेगा।

विभाग मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिले निर्देशों के बारे में भी जेपीसी के सदस्यों को अवगत करा सकता है।

आयकर विभाग ने मामले में अब तक हुई जांच में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कर अनियमितताओं का पता लगाया है।

आयकर विभाग और सीबीडीटी के अधिकारियों के संयुक्त दल ने इससे पहले दो बार जेपीसी को जांच के बारे में जानकारी दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस महीने की शुरूआत में प्रवर्तन निदेशालय ने समिति को इसी मामले में जांच में हुई प्रगति की जानकारी दी थी।