यह ख़बर 07 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

18 हजार मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई नंबर

खास बातें

  • संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 हजार से अधिक मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई नंबर का प्रयोग किया जा रहा था।
नई दिल्ली:

संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 हजार से अधिक मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई नंबर का प्रयोग किया जा रहा था।

सिब्बल ने वसंती स्टेनली के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएमईआई के संबंध में अप्रैल, 2009 में ही निर्देश जारी किए गए थे।

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि समान आईएमईआई नंबरों वाले असली हैंडसेटों और नकली हैंडसेटों के बीच अंतर कर पाना कठिन है, लेकिन दूरसंचार विभाग गैर-कानूनी आईएमईआई तथा विभिन्न मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई के प्रयोग की समस्या के समाधान का पता लगाने क लिए इस मामले की जांच कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिब्बल ने रामचंद्र खूंटिया के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि ट्राई ने अपनी एक रिपोर्ट में डीजल जेनरेटर सेटों के चालू रहने की अवधि आठ घंटा मानते हुए प्रति वर्ष प्रति मोबाइल टॉवर पर औसतन 8760 लिटर डीजल के खपत की बात की है।