वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जनवरी महीने के थोक महंगाई (WPI Inflation Data) के आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक, देश में थोक महंगाई जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई. खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी इसकी प्रमुख वजह रही. दिसंबर 2023 में यह 0.73 प्रतिशत थी.
होलसेल प्राइस इंडेक्स (Wholesale Price Index) यानी डब्ल्यूपीआई (WPI) आधारित महंगाई अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी. नवंबर में यह 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में लिए 0.27 प्रतिशत (अस्थायी) रही.''
बता दें कि एक साल पहले यानी जनवरी 2023 में थोक महंगाई 4.8 प्रतिशत थी.
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में खाद्य सामग्री की महंगाई दर 6.85 प्रतिशत रही जो दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी.जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 प्रतिशत, जो दिसंबर 2023 में 26.3 प्रतिशत रही थी. जनवरी में दालों में थोक मंहगाई 16.06 प्रतिशत थी, जबकि फलों में यह 1.01 प्रतिशत रही.