Upcoming IPOs 2025: इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) में निवेश के लिए इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते पांच नए पब्लिक इश्यू लॉन्च होने वाले हैं. इसमें एक मेनबोर्ड और चार एसएमई आईपीओ (SME IPO 2025) होंगे.
Laxmi Dental IPO
मेनबोर्ड कैटेगरी में लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ (Laxmi Dental IPO) 13 जनवरी को खुल रहा है और 15 जनवरी तक आम निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपये प्रति शेयर से लेकर 428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.इस आईपीओ का इश्यू साइज 698.1 करोड़ रुपये होगा. इसमें 138 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 560.1 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. इसका अलॉटमेंट 16 जनवरी और लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 20 जनवरी को हो सकती है.
EMA Partners India IPO
इसके अलावा चार एसएमई आईपीओ भी खुल रहे हैं. ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (EMA Partners India IPO)17 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा, जिसका प्राइस बैंड 117 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर के बीच है. इस इश्यू में 66.14 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 9.87 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.
Land Immigration Consultants IPO
लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड का पब्लिक इश्यू (Land Immigration Consultants IPO) 16 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 70 से 72 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसका लक्ष्य 40.32 करोड़ रुपये जुटाना है.
Rikhav Securities IPO
रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड (Rikhav Securities IPO) भी 15 जनवरी को अपना आईपीओ लॉन्च करेगा, जो 17 जनवरी को बंद होगा. 88.82 करोड़ रुपये के इश्यू में फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल है. इसका प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
Kabra Jewels IPO
काबरा ज्वेल्स लिमिटेड का आईपीओ (Kabra Jewels IPO) 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्यू का साइज 40 करोड़ रुपये है.
इन 8 नए आईपीओ की लिस्टिंग
इसके अलावा इस हफ्ते में आठ आईपीओ लिस्ट होंगे. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Standard Glass Lining IPO) की लिस्टिंग 13 जनवरी को होगी. 14 जनवरी को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek IPO) और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust InvIT IPO) एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होने वाले हैं.
5 एसएमई कंपनियों की भी लिस्टिंग
वहीं, पांच एसएमई कंपनियों की भी लिस्टिंग 13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच होगी. इसमें इंडोबेल इंसुलेशन (Indobell Insulation IPO) , अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स (Avax Apparels And Ornaments IPO) , बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर (BR Goyal Infrastructure IPO) , डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp IPO) और सत करतार शॉपिंग (Sat Kartar Shopping IPO) शामिल हैं.