Budget 2024: आगामी बजट पर टिकी सबकी निगाहें, स्वास्थ्य सेवाओं में महिलाओं-बुजुर्गों को राहत की मांग

Union Budget 2024: इनर व्हील क्लब की नेशनल सेक्रेटरी डॉक्टर उर्वशी मित्तल ने कहा कि बजट को लेकर महिलाओं को काफी अपेक्षा है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महिलाओं को लेकर कुछ खास प्रावधान करने चाहिए. ताकि उनकी जिंदगी बेहतर और आसान बन सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Budget 2024 Expectations: यह बजट आम चुनावों से पहले आने वाला बजट है ऐसे में सरकार के लिए भी यह बजट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
नई दिल्ली:

आगामी बजट से देश को काफी उम्मीदें, स्वास्थ्य सेवाओं में महिलाओं और बुजुर्गों को मिले राहत : हेल्थ एक्सपर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट (Modi 3.0 Budget) का सबको बेसब्री से इंतजार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को संसद में केंद्रीय बजट Union budget 2024)पेश करने वाली हैं. हर साल की तरह इस बार भी बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. बजट के मुख्य क्षेत्रों में से एक स्वास्थ्य सेवाओं में छूट पर लोगों की खास नजर रहती है. 

 बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना लाने की जरूरत

आगामी बजट से पहले हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर समीर भाटी ने बताया कि कोरोना के बाद हेल्थ को लेकर उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई है. भारत में डायबिटीज, हार्ट अटैक और कैंसर के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं, जिसके चलते इसके रोकथाम के लिए आने वाले बजट में  ध्यान देने की जरूरत है.खासकर बुजुर्गों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance) लाने की जरूरत है. उसके लिए अलग से बजट पास किया जाए. 

आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत अगर उनको बीमा दायरे में लाया जाए तो बेहतर रहेगा. बीमा आईपीडी सर्विस के अंदर आता है, अगर इसे ओपीडी सर्विस के अंदर किया जाए तो बुजुर्गों को काफी फायदा होगा. डायग्नोस्टिक सर्विस को स्वास्थ्य बीमा में शामिल करके हम लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियों को कम कर सकते हैं.

 हेल्थ डिजिलाइजेशन के लिए स्पेशल बजट का सुझाव

उन्होंने आगे कहा कि भारत में उपचार के लिए मेडिकल उपकरण विदेशों से लाए जाते हैं. अगर इसका निर्माण भारत में हो तो इससे हमें बहुत फायदा मिलेगा. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल हेल्थ की भूमिका रही, जिसमें टेली कंसल्टेशन ने बहुत अच्छा काम किया.शहरों की तरह गांव में भी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल होना चाहिए. टेली कंसल्टेशन को बढ़ावा मिलना चाहिए, इसलिए केंद्र सरकार को हेल्थ डिजिलाइजेशन के लिए स्पेशल बजट पास करना चाहिए.

बजट को लेकर महिलाओं को काफी अपेक्षा

वहीं इनर व्हील क्लब की नेशनल सेक्रेटरी डॉक्टर उर्वशी मित्तल ने कहा कि बजट को लेकर महिलाओं को काफी अपेक्षा है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महिलाओं को लेकर कुछ खास प्रावधान करने चाहिए. ताकि उनकी जिंदगी बेहतर और आसान बन सके.नौकरी करने वाली महिलाओं की सेहत अच्छी रहना बेहद जरूरी है. अगर वो स्वस्थ रहेंगी तो परिवार की भी सेहत बेहतर रहेगी. इसलिए महिलाओं को सभी नौकरियों में मैटरनिटी छुट्टी का प्रावधान होना चाहिए. 

महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन जरूरी

इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन (Cervical cancer  HPV vaccination) पर ध्यान दिया जाए. सरकार इस दिशा में कदम भी बढ़ा चुकी है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है.

देश के स्टार्टअप में महिला उधमियों की संख्या बढ़ाने पर हो फोकस

उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के स्टार्टअप में महिला उधमियों की संख्या काफी कम है. कुछ ऐसी योजना बनाई जाए ताकि, वो भी आसानी से लोन लेकर अपना व्यापार शुरू कर सके. बच्चों को एक ही तरह की शिक्षा दी जाए. साथ ही सरकार कुछ ऐसी योजनाएं लाए जिससे ट्रांसजेंडर को भी मुख्य धारा में जोड़ा जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट में पेश कर सकती हैं ‘विकसित भारत' का खाका : रिपोर्ट

बजट से MSME व्यापारियों को खास उम्मीदें, वित्त मंत्री से विशेष पैकेज की मांग

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: 2047 की भारत को लेकर हमारे संविधान में क्या विजन है?