CCI की जांच के बीच अल्ट्राटेक के चीफ लीगल ऑफिसर का इस्तीफा, कंपनी ने दी जानकारी

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी के चीफ लीगल ऑफिसर अनूप खत्री के इस्तीफे की जानकारी दी और बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अल्ट्राटेक सीमेंट के चीफ लीगल ऑफिसर अनूप खत्री ने इस्तीफा दे दिया है.
  • कंपनी ने बताया की अनूप खत्री ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है.
  • CCI ने अल्ट्राटेक से उसकी सब्सिडियरी इंडिया सीमेंट्स के वित्तीय दस्तावेज मांगे हैं
  • सीसीआई ने इंडिया सीमेंट्स के 2015 से 2019 तक के फाइनैंशल स्टेटमेंट तलब किए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के चीफ लीगल ऑफिसर अनूप खत्री ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने  शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि सीएलओ ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. उनका इस्तीफा 3 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है. 

बता दें कि शुक्रवार को ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अल्ट्राटेक को अपनी एक फर्म और उनके अधिकारियों को वित्तीय दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. ये एक्शन सीसीआई के महानिदेशक की जांच में प्रतिस्पर्धा मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने के बाद लिया गया है.

सीसीआई ने अल्ट्राटेक को अपनी सब्सिडियरी इंडिया सीमेंट्स के 2015 से लेकर 2019 तक पांच साल के फाइनैंशल स्टेटमेंट देने का निर्देश दिया है. सीसीआई ने कंपनी के अधिकारियों से पांच साल के विस्तृत वित्तीय एवं आयकर रेकॉर्ड तलब किए हैं और जांच रिपोर्ट पर औपचारिक जवाब भी मांगा है.

सीसीआई का यह निर्देश ओएनजीसी की शिकायत पर आया है, जिसमें उसने निविदाओं में कार्टेलाइजेशन का आरोप लगाया था. इसके बाद सीसीआई ने 18 नवंबर 2020 को अपनी जांच इकाई डायरेक्टर जनरल को इस मामले की जांच करने को कहा था. महानिदेशक ने 18 फरवरी 2025 को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन की पुष्टि की गई थी.

जांच रिपोर्ट में कहा गया कि अल्ट्राटेक की सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स, श्री दिग्विजय सीमेंट, डालमिया भारत सीमेंट ने उमाकांत अग्रवाल नाम के एक बिचौलिया के साथ मिलीभगत की थी, जो प्रतिस्पर्धा नियमों के खिलाफ है. 

इस घटनाक्रम के बीच सीमेंट निर्माता के शेयर शुक्रवार को 0.86% बढ़कर 12,506 रुपये पर बंद हुए. बेंचमार्क एनएसई निफ्टी-50 में शेयरों में 0.22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Argentina Visit: 5 देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी
Topics mentioned in this article