ट्रंप के टैरिफ फैसले से दुनिया भर के बाजारों में भूचाल! अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट

US Stock Market Crash: ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में हड़कंप मच गया. डाउ जोन्स इंडेक्स 2.4% गिर गया, नैस्डैक 4.2% लुढ़क गया और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 3.5% की गिरावट आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Trump Tariff Impact: ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद बिटकॉइन में भी गिरावट देखी गई. यह 3% से ज्यादा गिर गया.
नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. एशियाई बाजारों से लेकर अमेरिकी बाजार तक हर जगह हलचल मच गई. टोक्यो के निक्केई 225 इंडेक्स में 3.4% की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि बाद में यह थोड़ा संभला और 2.9% की गिरावट के साथ 34,699.52 पर पहुंचा. साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी शुरुआती ट्रेडिंग में 1.9% गिरकर 2,459.30 पर आ गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.8% की गिरावट के साथ 7,793.10 पर बंद हुआ.

ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान, जापान और साउथ कोरिया पर असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर 24% और साउथ कोरिया पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे बाजारों में हड़कंप मच गया. इन देशों के अलावा चीन और यूरोपियन यूनियन पर भी नए टैरिफ लागू किए गए, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी को बड़ा झटका लगा है.

अमेरिकी बाजारों में भी हड़कंप, टेक कंपनियों को तगड़ा झटका

ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में हड़कंप मच गया. वॉल स्ट्रीट में कारोबार बंद होने के बावजूद अमेरिकी वायदा बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. डाउ जोन्स इंडेक्स 2.4% गिर गया, नैस्डैक 4.2% लुढ़क गया और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 3.5% की गिरावट आई.

Advertisement

टेक कंपनियों पर इसका सीधा असर दिखा, जहां एप्पल के शेयर 7.4%, एनवीडिया 5.2% और टीएसएमसी के शेयर 5.9% गिर गए.

Advertisement

फैशन और क्लोदिंग सेक्टर को बड़ा झटका

नए टैरिफ के कारण चीन और वियतनाम से इम्पोर्ट होने वाले कपड़ों पर भारी असर पड़ा. चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 34% और वियतनाम से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 46% टैरिफ लगाया गया. इस कारण गैप (Gap) के शेयर 8.5%, राल्फ लॉरेन 7.3% और नाइकी 7.1% गिर गए.

Advertisement

गोल्ड बना निवेशकों की पहली पसंद, नई ऊंचाई पर पहुँची कीमतें

बाजारों में गिरावट के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश यानी सेफ हेवन इन्वेस्टेमेंट गोल्ड की ओर रुख किया. सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं और यह $3,160 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. 2025 की शुरुआत से अब तक सोना करीब 20% बढ़ चुका है.

Advertisement

बॉन्ड मार्केट में भी हलचल, यील्ड में गिरावट

अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स भी सुरक्षित निवेश के रूप में उभर कर आए. 10 साल के यूएस ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड 4.10% तक गिर गई. हालांकि, बाद में यह 4.18% पर पहुंच गई.

डॉलर गिरा, क्रूड ऑयल में गिरावट

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद डॉलर में भी कमजोरी देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर जापानी येन के मुकाबले 149.28 से गिरकर 148.07 पर आ गया, जबकि यूरो मजबूत होकर $1.0897 पर पहुंच गया. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई, जहां अमेरिकी क्रूड $2.08 गिरकर $69.63 प्रति बैरल पर आ गया, जबकि ब्रेंट क्रूड $2.06 की गिरावट के साथ $72.89 प्रति बैरल पर पहुंच गया.

क्रिप्टोकरेंसी पर भी असर, बिटकॉइन में गिरावट

व्हाइट हाउस के ऐलान के बाद बिटकॉइन में भी गिरावट देखी गई. बुधवार रात यह 3% से ज्यादा गिर गया. ट्रंप के भाषण में क्रिप्टोकरेंसी का जिक्र नहीं होने से निवेशकों में घबराहट फैल गई. बिटकॉइन (BTC) कुछ ही मिनटों में $88,000 से गिरकर $85,000 पर आ गया और बाद में $84,800 पर स्थिर हुआ. एथेरियम (ETH) भी गिरकर $1,845 पर पहुंच गया. सोलाना (SOL) भी लाल निशान में रहा और $125 से नीचे चला गया.निवेशकों को उम्मीद थी कि ट्रंप क्रिप्टो पर अपनी पॉलिसी स्पष्ट करेंगे, लेकिन उनकी चुप्पी से बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई.
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Vijay Shah | Colonel Sophia Qureshi | India Pak Tension | Balochistan Liberation Army