कनाडा ने कहा कि वह सितंबर में UN महासभा में फिलिस्तीन को मान्यता देगा. UK और फ्रांस ने पहले ऐलान किया था. कनाडा ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण से हमास के बिना 2026 में आम चुनाव कराने और विसैन्यीकरण की शर्त रखी है. फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के फैसलों पर इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे हमास को समर्थन देने वाला बताया है.