गौतम बुद्ध से जुड़े अवशेष 127 साल बाद भारत वापस लाए गए हैं जो पिपरहवा स्तूप की खुदाई में मिले थे. अंग्रेज अधिकारी विलियम क्लॉक्सटन पेप्पे ने 1898 में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से ये अवशेष ब्रिटेन ले गए थे. अवशेषों को हांगकांग में नीलामी में बेचने की कोशिश पर भारत सरकार ने कूटनीतिक और कानूनी हस्तक्षेप किया.