Business Ideas: नौकरी की टेंशन छोड़िए! सिर्फ ₹50,000 में शुरू करें ये 5 सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Best Business Ideas Under 50,000: क्लाउड किचन से लेकर माइक्रोग्रीन्स फार्मिंग तक, जानिए उन 5 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में जो आपको बंपर कमाई करा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Business Ideas Under 50000 in India: सही आइडिया, थोड़ी मेहनत और स्मार्ट प्लानिंग के साथ आप सिर्फ ₹50,000 में भी ऐसा कारोबार शुरू कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Business Ideas with Low Investment: आज के समय में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सैलरी उस हिसाब से  नहीं बढ़ रही. हर महीने वही रूटीन, सीमित आमदनी और बढ़ते खर्च कई लोगों को मानसिक तौर पर थका देते हैं. ऐसे में मन में सवाल उठता है कि क्या कम पैसों में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है? जवाब है हां.

सही आइडिया, थोड़ी मेहनत और स्मार्ट प्लानिंग के साथ आप सिर्फ ₹50,000 में भी ऐसा कारोबार शुरू कर सकते हैं, जो आगे चलकर अच्छी और स्थायी कमाई का जरिया बन सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया.

1. क्लाउड किचन बिजनेस (Cloud Kitchen Business)

अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो क्लाउड किचन आपके लिए शानदार विकल्प है. इस बिजनेस में दुकान किराए पर लेने की भी जरूरत नहीं है. आप अपने घर की रसोई से ही काम शुरू कर सकते हैं.

₹50,000 में बर्तन, कच्चा माल और बेसिक पैकेजिंग की व्यवस्था हो जाती है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स और लोकल ऑर्डर के जरिए रोज कमाई मुमकिन है. स्वाद, सफाई और समय पर डिलीवरी का ध्यान रखा जाए, तो यह बिजनेस धीरे-धीरे बड़ा टर्नओवर दे सकता है.

2. मशरूम फार्मिंग बिजनेस (Mushroom Farming Business)

कम जगह और कम लागत में खेती से कमाई चाहते हैं, तो मशरूम फार्मिंग एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे आप ₹40–50 हजार में किसी कमरे या छोटे शेड से शुरू कर सकते हैं.

मशरूम 15–20 दिन में तैयार हो जाते हैं और होटल, रेस्टोरेंट व सब्जी मंडी में इसकी अच्छी मांग रहती है. सही ट्रेनिंग और नियमित सप्लाई से यह बिजनेस कुछ ही महीनों में अच्छा मुनाफा दे सकता है.

Advertisement

3. माइक्रोग्रीन्स फार्मिंग बिजनेस (Microgreens Farming)

आज हेल्थ के प्रति बढ़ती जागरूकता ने माइक्रोग्रीन्स की मांग बढ़ा दी है. यह खेती आप घर की छत या कमरे में ₹30–50 हजार में शुरू कर सकते हैं.माइक्रोग्रीन्स सिर्फ 7–10 दिन में तैयार हो जाते हैं और होटल, जिम व हेल्थ किचन में ऊंचे दामों पर बिकते हैं. कम समय में तैयार होने और ज्यादा कीमत मिलने के चलते यह भविष्य का मुनाफेदार बिजनेस माना जा रहा है.

4. जूस और हेल्थ ड्रिंक स्टॉल (Juice & Healthy Drink Stall)

अगर आप रोज कैश कमाना कमाना चाहते हैं, तो जूस और हेल्थ ड्रिंक स्टॉल एक शानदार विकल्प है. ₹50,000 में ठेला, जूस मशीन और कच्चा माल लेकर काम शुरू किया जा सकता है.

Advertisement

मौसम कोई भी हो, हेल्दी ड्रिंक्स की मांग हमेशा बनी रहती है. सही लोकेशन और क्वालिटी के साथ इसमें 50% से ज्यादा प्रॉफिट मुमकिन है.

5. मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस (Mobile Repairing Business)

आज लगभग हर व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल करता है और उसमें खराबी आना आम बात है. मोबाइल रिपेयरिंग का काम ₹40–50 हजार में टूल्स और कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेकर शुरू किया जा सकता है.

Advertisement

रिपेयर के साथ मोबाइल कवर, चार्जर और एक्सेसरीज बेचकर कमाई और बढ़ाई जा सकती है. सही स्किल और ईमानदारी के साथ यह बिजनेस अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

Featured Video Of The Day
कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के खिलाफ महिला संगठनों का गुस्सा फूटा, दिल्ली हाईकोर्ट के सामने जोरदार प्रदर्शन