Share Market Open or Close: आज शेयर मार्केट खुला है या बंद, मॉक सेशन में क्‍या आप भी कर सकते हैं ट्रेडिंग?

Market Open Today or Not: स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने 4 अक्टूबर, शनिवार को मॉक ट्रेडिंग (mock trading) सेशन रखा है, जो कि इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Share Market Open Today or Not: अमूमन हर शनिवार को बंद रहने वाला शेयर बाजार, आज 4 अक्‍टूबर (शनिवार) को खुला है. इस दौरान आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हालांकि ये आम दिनों की तरह दिनभर खुला नहीं रहेगा, बल्कि इसकी टाइमिंग और शर्तें तय हैं. दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने 4 अक्टूबर, शनिवार को मॉक ट्रेडिंग (mock trading) सेशन रखा है, जो कि इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में होगा.

मॉक ट्रेडिंग सेशन, ट्रेडिंग सिस्‍टम्‍स और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की टेस्टिंग करने, किसी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में प्रैक्टिस करने के साथ-साथ ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को फाइनेंशियल रिस्‍क के बिना नए सिस्‍टम्‍स का अभ्‍यस्‍त बनाते हैं.

आप भी कर सकते हैं ट्रेडिंग

शनिवार को थर्ड पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने वाले ट्रेडर्स इस मौके का उपयोग तरह-तरह के फंक्‍शंस के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपने संबंधित ट्रेडिंग ऐप की टेस्टिंग कर सकते हैं. जैसे कि तरह-तरह के कॉल ट्रेडिंग सेशन, रिस्‍क कम करने के तरीके, ट्रेडिंग हॉल्ट, ब्लॉक डील जैसी स्थिति के लिए. लॉगइन टाइम सुबह 10:15 बजे से 11 बजे तक होगा, जबकि ट्रेडिंग टाइम 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा.

शेयर मार्केट आज की टाइमिंग (Trading Schedule):

लॉग इन: 10:15 AM - 10:45 AM

मॉर्निंग ब्लॉक डील विंडो: 10:45 AM - 11:00 AM

प्री-ओपन: 11:00 AM - 11:08 AM

ऑर्डर अवधि: 11:00 AM - 11:08 AM

मिलान अवधि: 11:08 AM - 11:15 AM

ट्रेडिंग (T+1): 11:15 AM - 03:30 PM

ट्रेडिंग (T+0): 11:15 AM - 01:30 PM

विशेष प्री-ओपन: 11:00 AM - 11:45 AM

ऑर्डर प्रविष्टि अवधि: 11:00 AM - 11:45 AM

मिलान अवधि: 11:45 AM - 12:00 PM

एसएमई/एसएमएस ट्रेडिंग: 12:00 PM - 03:30 PM

सत्रांत ब्लॉक डील विंडो: 01:30 PM - 01:45 PM

समापन: 03:30 PM - 03:40 PM

समापन के बाद: 03:40 PM - 03:50 PM

बिजनेस सेटलमेंट (T+1): - 04:00 PM

बिजनेस सेटलमेंट (T+0): - 01:45 PM

बता दें कि ये मॉक ट्रेडिंग केवल परिचय और परीक्षण के उद्देश्य से है और इस मॉक ट्रेडिंग से होने वाले ट्रेडों पर कोई मार्जिन लायबिलिटी या पे-इन और पे-आउट लायबिलिटी नहीं होगी और न ही कोई अधिकार या दायित्व क्रिएट होंगे. ट्रेडर्स से मॉक ट्रेडिंग सत्रों में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार, देखें NSE और BSE की पूरी हॉलिडे लिस्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Cabinet की आखिरी बैठक में Nitish ने खोला खजाना, युवाओं से बुजुर्ग तक सभी को फायदा
Topics mentioned in this article