हरे निशान में खुले शेयर बाज़ार, मिडकैप-स्मॉलकैप में लौटी तेज़ी

सोमवार के सत्र में गिरावट के बाद मंगलवार को मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 687 अंक या 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,036.45 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 194 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,290 पर था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मुंबई:

भारतीय शेयर बाज़ार मंगलवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ खुले. बाज़ार के सभी मुख्य सूचकांकों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. सुबह 9:22 बजे BSE सेंसेक्स 139 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 81,698 और NSE निफ्टी 52 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,988 पर था. सोमवार के सत्र में गिरावट के बाद मंगलवार को मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 687 अंक या 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,036.45 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 194 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,290 पर था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर करीब सभी सूचकांकों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. सबसे अधिक बढ़त IT, PSU बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा हरे निशान में हैं.

सेंसेक्स पैक में पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, NTPC, विप्रो, ITC, टाइटन, नेस्ले, JSW स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स हैं.

बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और TCS टॉप लूजर्स हैं. एशिया के बाज़ारों में मिलाजुला माहौल है. टोक्यो, हांगकांग, जकार्ता और सोल के बाज़ार हरे निशान में हैं.

Advertisement
अमेरिका के बाज़ार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे. बाज़ार के जानकारों का कहना है कि बाज़ार में दो तरह ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. पहला - मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखी जा रही है. दूसरा - बैंकिंग स्टॉक, जो काफी समय से चले नहीं थे, में खरीदारी देखी जा रही है.

यह दिखाता है कि अब केवल अच्छी क्वालिटी वाले शेयरों में ही खरीदारी का ट्रेंड है. ऐसे में निवेशकों के लिए गिरावट पर अच्छी क्वालिटी और सही वैल्यूएशन वाले शेयरों में खरीदारी सही रणनीति है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tirupati Temple: तिरुपति के लड्डू में 'घी की जगह जानवर की चर्बी' Chandrababu Naidu का बड़ा बयान