Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल

आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में बढ़त देखने को मिली. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी सहित लगभग सभी शेयर हरे निशान में हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर में नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates:जीएसटी 2.0 के पॉजिटिव असर से भारतीय शेयर बाजार हफ्ते की शुरुआत में मजबूत दिखा.
नई दिल्ली:

सोमवार 8 सितम्बर को  भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की. जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत दिखा और बाजार हरे निशान पर खुला. सुबह 9.35 बजे तक, सेंसेक्स 280 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 80,991 पर और निफ्टी 84 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 24,825 पर था. ब्रॉडकैप इंडेक्स, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.77 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में बढ़त देखने को मिली.  अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी ने बाजार को और मजबूती दी.अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी सहित लगभग सभी शेयर हरे निशान में हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर में नजर आई.

  • अदाणी पावर 4.85% की बढ़त के ₹639.25 पर ट्रेड कर रहा था,
  • अदाणी पोर्ट्स में में 1.15% की तेजी आई और यह ₹1,337 पर था.
  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन1.40% ऊपर ₹766.50 पर रहा.
  • एनडीटीवी (NDTV)  1.56% की तेजी के साथ ₹142 पर पहुंचा,.
  • एसीसी (ACC) में में 1.04% की बढ़त रही. और यह ₹1,848 पर ट्रेड कर रहा था.
  • अंबुजा सीमेंट 0.35% ऊपर ₹568.70 पर रहा.

निफ्टी ऑटो में 1.52% की सबसे अधिक तेजी

वहीं, सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी ऑटो में 1.52 प्रतिशत की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई, इसके बाद निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी का स्थान रहा.निफ्टी पर लिस्टेड शेयरों  में टाटा स्टील 2.57 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा.उसके बाद टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंडाल्को और एसबीआई रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी और ट्रेंट टॉप लूजर्स रहे.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के इस्तीफे के बाद जापानी शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई.

निक्केई 225 इंडेक्स 1.78% उछला,टॉपिक्स इंडेक्स 1% ऊपर गया और रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.16% बढ़ा और कोस्डैक 0.47% ऊपर गया. हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने गिरावट का संकेत दिया.

वॉल स्ट्रीट का हाल

पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए.डॉउ जोंस 220 अंक यानी 0.48% गिरकर 45,400.86 पर बंद हुआ.एसएंडपी 500 इंडेक्स 20 अंक यानी 0.32% गिरा और 6,481.50 पर रहा.नैस्डैक 7 अंक यानी 0.03% गिरकर 21,700.39 पर बंद हुआ.हफ्ते के हिसाब से डॉव जोंस 0.3% टूटा, एसएंडपी 0.3% चढ़ा और नैस्डैक 1.1% बढ़ा.

Advertisement

पिछले कारोबारी दिन भारतीय बाजार का हाल

शुक्रवार 6 सितम्बर को भारतीय बाजार फ्लैट बंद हुए थे. प्रॉफिट बुकिंग, अमेरिकी टैरिफ की चिंता और एफआईआई सेलिंग से बाजार दबाव में रहा.सेंसेक्स मामूली 7.25 अंक गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ.निफ्टी 6.70 अंक ऊपर 24,741 पर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day
Nepal Gen Z Protest: संसद-राष्ट्रपति भवन जला, नेपाल में अब आगे क्या? | Nepal Political Crisis
Topics mentioned in this article