शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, अदाणी ग्रुप के शेयर 18% तक उछले

Stock Market Today: आज अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे. जिसमें अदाणी पावर और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates November 27: सुबह के कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 27 नवंबर को कारोबार की फ्लैट शुरुआत हुई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 116.97 अंक (0.15%) चढ़कर 80,121.03 पर और निफ्टी 10.30 अंक (0.043%) की बढ़त के साथ 24,204.80 पर था. लेकिन बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61.70 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 79,942.36 पर और निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 24,181.90 पर था. हालांकि, इसके बाद में बाजार में तेजी आई है.

दोपहर 1:18 बजे सेंसेक्स 413.58 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 80,417.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 भी 131.70 अंक(0.54%) की बढ़त के साथ 24,326.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

सुबह करीब 10 बजकर 2 मिनट पर सेंसेक्स 2.83 अंक या 0 प्रतिशत चढ़ने के बाद 80,006.8 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,195.80 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक 57.25 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरने के साथ 52,134.25 पर था.

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 78.20 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़ने के बाद 55,992.60 स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 141.55 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,406.85 पर था.

ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी, अदाणी स्टॉक्स में तेजी

सुबह के कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, अदाणी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अदाणी पावर के शेयर 17.51% की बढ़त के साथ जबकि अदाणी टोटल गैस के शेयर 18.00% की बढ़त के साथ 683.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज ,अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी विल्मर के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे.

ये हैं  टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे जबकि  इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे.

Advertisement

बीते दिन सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरने के बाद 80,004 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,194.50 पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 नवंबर को 1,157 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,910 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची.


 

Featured Video Of The Day
Waqf Law Protest: Murshidabad के बाद Bhangar में भड़की हिंसा की आग, इस उपद्रव का जिम्मेदार कौन ?
Topics mentioned in this article