नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर 85,410.74 पर , जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 50 अंक चढ़कर 26,179.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज ज्यादतर ग्लोबल मार्केट नए साल की वजह से बंद हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों की जबरदस्त शुरुआत ने मार्केट को पॉजिटिव मोमेंटम दिया.
किन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी?
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एम एंड एम, इटरनल, टीसीएस, एनटीपीसी, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बीईएल, एक्सिस बैंक और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा.वहीं, सेक्टर के हिसाब से देखें, तो निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा.
इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स भी दबाव में दिखे. वहीं, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे आगे रहा और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
साल 2025 में सेंसक्स 9.06 % और निफ्टी 10.5% चढ़ा
कल 31 दिसंबर 2025 को सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार कुछ दिनों की गिरावट के बाद फिर से बढ़त दिखाई. साल के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 545 यानी 0.64% की तेजी के साथ 85,220.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने लगभग 191 अंक यानी 0.74% की बढ़त के साथ 26,129.60 पर था.
नए साल में निवेशकों की उम्मीदें
आज सेंसेक्स और निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत नए साल के लिए निवेशकों का भरोसा दिखाती है.मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में अच्छे कॉर्पोरेट रिजल्ट,FPI और मजबूत आर्थिक आंकड़े भारतीय शेयर बाजार को और मजबूती दे सकते हैं.














