Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार बढ़त, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 24,400 के पार

Stock Market Today 9 July 2024: निफ्टी में आज मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले में शामिल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज 9 जुलाई 2024 को हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 146.83 अंक यानी 0.18% की बढ़त के साथ 80,107.21 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 30.45 अंक यानी 0.13% ऊपर 24,351.00 पर खुला. 

बेंचमार्क इंडेक्स में मंगलवार को तेजी देखी गई, जिसमें NSE निफ्टी दोपहर के कारोबार में नए शिखर पर स्तर पर पहुंच गया. 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 328.54 अंक चढ़कर 80,288.92 पर पहुंच गया. वहीं, NSE निफ्टी 83.45 अंक बढ़कर  रिकॉर्ड 24,404 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.यह तेजी ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी, मजबूत वैश्विक बाजार रुझानों और विदेशी फंडों  के कारण आई. 

निफ्टी में आज मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले में शामिल रहे. वहीं, श्रीराम फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 36.22 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,960.38 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.30 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,320.55 अंक पर बंद हुआ था.

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 60.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article