Stock Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,200 के करीब

Share Market Today: गुरुवार को सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

आज सुबह भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 270.70अंक 0.34% की गिरावट के साथ 79,778.98 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 88.80 अंक यानी 0.37% की गिरावट के साथ 24,213.35 पर खुला. बैंक निफ्टी इंडेक्स में भी आज गिरावट आई है. यह इंडेक्स 543.60 अंक यानी 1.02% की गिरावट के साथ 52,560.10 पर खुला.

बीते कई दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट

बता दें कि बीते कई दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन आज की शुरुआत ही कमजोर रही. सुबह 9:20 बजे के करीब सेंसेक्स 416 अंक यानी 0.52% की गिरावट के साथ 79,633.31 पर पहुंच गया .इसी तरह, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 101.05 अंक यानी  0.42% गिरकर 24,201.10 पर कारोबार कर रहा है. 

पिछले कुछ दिनों में लगातार तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े बैंकों के शेयरों में बिकवाली भी गिरावट का कारण बनी.

सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी 100 अंक फिसला

शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में  सेंसेक्स 504 अंक से ज्यादा गिरकर 79,545 के करीब पहुंच गया, वहीं, निफ्टी इंडेक्स भी 105 अंक से ज्यादा नीचे 24,196 के करीब आ गया.

इन शेयरों में सबसे अधिक उतार-चढ़ाव

इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट वाली कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहीं. वहीं, दूसरी तरफ सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखी गई.

बीते दिन सेंसेक्स 80,392 और निफ्टी 24,401 के ऑल-टाइम हाई पर

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 62 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80,049 और निफ्टी 15 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,302 पर था. कल पहली बार  सेंसेक्स 80,000 के ऊपर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: NDTV Poll Of Polls से समझिए हरियाणा के एग्जिट पोल का सार
Topics mentioned in this article