Share Market Updates: शेयर बाजार ने बीते 5 दिनों से लगातार जारी गिरावट के दौर को खत्म करते हुए आज जबरदस्त शुरुआत की है. आज यानी 31 मई को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं.
हफ्ते के अंतिम सत्र में सुबह 9:30 बजे के करीब तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 532.61 अंक यानी 0.72% की शानदार बढ़त के साथ 74,418.21 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 153.05 अंक यानी 0.68% 22,641.70 अंक पर कारोबार करता नजर आया.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी रही जिसकी वजह से बैंक निफ्टी 342 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 49,043 अंक पर पहुंच गया. ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमजीसी, मेंटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी है. केवल आईटी इंडेक्स ही लाल निशान में कारोबार कर रहे है.
इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 356 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 51,783 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 102 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 16,714 अंक पर कारोबार कर रहा है.
बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही. सेंसेक्स 617.30 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 1,532 अंक यानी दो प्रतिशत नीचे आया है. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 216.05 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 22,488.65 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच दिन में निफ्टी 479 अंक टूटा है.
बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी 23 मई को अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे.उसके बाद से निवेशकों ने चार जून को आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले अनिश्चितता की स्थिति के बीच मुनाफावसूली की. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले पांच कारोबारी सत्रों में करीब दो प्रतिशत नीचे आ चुके हैं.