शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 24,200 के पार

Share Market Today: आज आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स नुकसान में हैं. 

Advertisement
Read Time: 1 min
Stock Market Updates: बीएसई लिस्टेड शेयरों  में विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी 2 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत की. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयां छू ली हैं. पहली बार निफ्टी 24,200 के पार पहुंच गया. आज सुबह  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 364.18 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 79,840.37 पर खुला है. यह सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई लेवल है.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 86.80 अंक यानी 0.36% ऊपर चढ़कर 24,228.75 पर पहुंच गया है, जो निफ्टी के लिए एक रिकॉर्ड हाई है. 

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने और  निफ्टी ने 79,855 और 24,236 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

आज आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स नुकसान में हैं. बीएसई लिस्टेड शेयरों  में विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे.

Featured Video Of The Day
BJP ने Rahul Gandhi पर लगाया सांसदों को वेल में जाने के लिए उकसाने का आरोप