Stock Market Today: शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार... सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 22,300 के पार

Stock Market Today On 16 May 2024 :सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: लार्ज-कैप शेयरों की तुलना में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अधिक तेजी आई है.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला है.आज यानी 16 मई को दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 73,338.24 पर और निफ्टी  22,319 पर खुला .इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी जारी है. 9 बजकर 23 मिनट पर  बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 0.53% या 387.33 अंक  बढ़कर 73,374.36 पर चला गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 22,328.20 पिछले बंद से 0.57% या 127.65 अंक उछलकर 22,328.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

इस तेजी की वजह से बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 409.72 अंक बढ़कर 73,396.75 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 129.45 अंक की बढ़त के साथ 22,330 अंक पर आ गया.

इन शेयरों में शानदार बढ़त

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अधिक तेजी

वहीं, लार्ज-कैप शेयरों की तुलना में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अधिक तेजी आई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 276 अंक या 0.54 प्रतिशत ऊपर 50,984 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 102 अंक या 0.62 प्रतिशत ऊपर 16,559 अंक पर था.

शेयर मार्केट में तेजी पर एक्सपर्टकी राय

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, "अमेरिकी श्रम विभाग की रिपोर्ट जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर तेजी आई, जिसमें दिखाया गया है कि अप्रैल में अमेरिका में उपभोक्ता कीमतों में उम्मीद से थोड़ा कम वृद्धि हुई है."

इसका मतलब है कि महंगाई धीमी हो रही है. इससे लोगों को उम्मीद है कि सितंबर में अमेरिकी बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं, जिससे लोगों के लिए पैसा उधार लेना सस्ता हो जाएगा.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,832.83 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे.
 

Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News
Topics mentioned in this article