Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

Stock Market Updates 16 April 2025: शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी साफ दिख रहा है.
नई दिल्ली:

Share Market Update:  भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की गिरावट के साथ हुई है. ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी साफ दिखा. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों इंडेक्स प्री-ओपनिंग में थोड़ी तेजी दिखाने के बाद शुरुआती कारोबार में फिसल गए.

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं. सुबह 9:55 बजे सेंसेक्स 104.07 अंक यानी 0.14% की बढ़त के साथ 76,838.96 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 31.10 अंक यानी 0.13% चढ़कर 23,359.65 के लेवल पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार ने अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली है.

प्री-ओपनिंग में दिखी हल्की तेजी

आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल की सुबह 9:09 बजे प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 261.89 अंक यानी 0.34% बढ़कर 76,996.78 पर था. वहीं, निफ्टी 50 भी 15.55 अंक यानी 0.067% की हल्की बढ़त के साथ 23,344.10 पर था.

शुरुआती कारोबार में बाजार फिसला

लेकिन शुरुआती कारोबार में इंडेक्स गिरावट के साथ खुले. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 127.56 अंक यानी 0.17% गिरकर 76,607.33 पर आ गया. निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.16% गिरकर 23,291.80 पर कारोबार करता दिखा.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहने वालों में शामिल रहे.

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत

बीती रात अमेरिका का वॉल स्ट्रीट भी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. चीन और हांगकांग के बाजारों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. जापान का निक्केई इंडेक्स भी नीचे आया है, जिसकी बड़ी वजह  Nvidia की ओर से चीन को एक अहम चिप के निर्यात पर अमेरिका की नई पाबंदी है.

Advertisement

पिछले 2 दिन में बाजार में जबरदस्त तेजी, निवेशकों की संपत्ति में उछाल

हालांकि, मंगलवार 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था. सेंसेक्स 1,577.63 अंक यानी 2.10% की तेजी के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 500 अंक यानी 2.19% बढ़कर 23,328.55 पर बंद हुआ. 

पिछले दो कारोबारी दिनों में निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजार की तेजी से इन दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति करीब 18.42 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई.फिलहाल बाजार की चाल ग्लोबल संकेतों पर निर्भर करती नजर आ रही है. ऐसे में निवेशकों को किसी भी बड़े फैसले से पहले बाजार के रुझान और ग्लोबल मार्केट के अपडेट्स पर नजर बनाए रखना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mandi Bus Accident, 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 महिलाओं समेत 9 घायल | Himachal Pradesh News
Topics mentioned in this article