Stock Market Opening: आज 7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 81,941 अंकों पर है, जो करीब 151 अंक या 0.18% ऊपर है, जबकि निफ्टी 50 भी 25,119 अंकों पर पहुंच गया है, जो करीब 42 अंक या 0.17% की बढ़त दिखा रहा है. शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल
शुरुआती सत्र में अदाणी ग्रुप के सभी बड़े शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग जारी है, जिससे बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है.
फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises करीब 1.15% बढ़कर ₹2,603.20 पर पहुंचा, वहीं Adani Green Energy में 2.44% की मजबूती आई और इसका शेयर भाव ₹1,085.30 हो गया. इसी तरह Adani Total Gas में 1.82% की बढ़त के साथ भाव ₹645, Adani Ports में 0.54% की बढ़त के साथ ₹1,408, और Adani Power में 1.59% की तेजी के साथ ₹154.40 पर कारोबार हो रहा है.
इसके अलावा, Adani Energy Solutions 1.45% चढ़कर ₹940.10, और NDTV (New Delhi Television) का शेयर भी 1.18% ऊपर जाकर ₹116.55 पर पहुंच गया.
एनर्जी शेयरों में शानदार तेजी
आज एनर्जी शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 0.68 प्रतिशत ऊपर था. निफ्टी मेटल, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी इन्फ्रा और निफ्टी पीएसई भी हरे निशान में थे.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 65 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,087 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 54 अंक या 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,997 पर था.
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचसीएल टेक, बीईएल, इटरनल (जोमैटो) और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. ट्रेंट, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, इन्फोसिस, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई टॉप लूजर्स थे.