Stock Market Today: शेयर बाजार का जबरदस्त कमबैक, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, अदाणी शेयरों का जोश हाई

Stock Market Updates: भारतीय बाजार में यह रिकवरी ग्लोबल संकेतों में सुधार और कुछ सेक्टर्स में बढ़ी हुई खरीदारी की वजह से देखने को मिली है. निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मार्केट में यह तेजी बरकरार रह सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Stock Market News Updates: शेयर बाजार में तेज रिकवरी का असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी देखा जा रहा है.
नई दिल्ली:

Stock market opening today: भारतीय शेयर बाजार में दोपहर के समय जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज एक बार फिर मार्केट में बुल्स की वापसी हुई है और निवेशकों में जोश नजर आया. 17 अप्रैल को दोपहर 2:08 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,521.08 अंकों (1.97%) की जोरदार छलांग के साथ 78,565.37 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में भी मजबूती रही और यह 420.25 अंक (1.79%) चढ़कर 23,857.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी जोरदार तेजी

शेयर बाजार में आई तेज रिकवरी का असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी देखा जा रहा है. दोपहर के कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी देखी गई. जिसमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा फायदे में रहा. वहीं, अदाणी पोर्ट्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा उछाल आया. 

शेयर बाजार की कमजोर रही शुरुआत

आज यानी गुरुवार सुबह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों इंडेक्स लाल निशान में खुले थे.लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद आज सुबह करीब 9.27 बजे सेंसेक्स 338.13 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,706.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 120.75 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,316.45 पर कारोबार कर रहा था. ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और आईटी शेयरों पर बने दबाव ने निवेशकों की सेंटीमेंट को कमजोर किया.

Advertisement

आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली

शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी गई. निफ्टी बैंक 62.25 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,180.00 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 44.90 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के बाद 52,300.65 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.40 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के बाद 16,347.85 पर था.

Advertisement

गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस, एलएंडटी, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे.

Advertisement

बीते दिन दिखा उछाल, लगातार तीसरे दिन चढ़ा था बाजार

बुधवार को बाजार ने जोरदार रिकवरी दिखाई थी. सेंसेक्स 309.40 अंक चढ़कर 77,044.29 पर बंद हुआ था और निफ्टी में भी 108.65 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी,जो इसे 23,437.20 पर ले गई. इस तेजी के पीछे बैंकिंग शेयरों का अच्छा प्रदर्शन रहा.

Advertisement

तीन दिन में 4% से ज्यादा चढ़े इंडेक्स

पिछले तीन कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिला. निफ्टी 50 में करीब 4.6% की तेजी आई है जबकि सेंसेक्स में 4.3% की बढ़त दर्ज की गई है. यह रिकवरी 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बाद आई गिरावट को बैलेंस करती दिख रही है.

एफआईआई की खरीदारी से बाजार को मिला सहारा

 विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने भी बुधवार को बाजार में भरोसा दिखाया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने करीब 3,936 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इससे बाजार को सपोर्ट मिला और ट्रेडर्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा.

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला रुख

दुनिया भर के बाजारों से संकेत फिलहाल मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,669.39 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 5,275.70 पर और नैस्डैक 3.07 फीसदी की गिरावट के साथ 16,307.16 पर बंद हुआ.

अमेरिका में एनविडिया जैसी बड़ी चिप कंपनियों ने चेतावनी दी है कि चीन को एक्सपोर्ट पर लगे नए अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से उनकी लागत बढ़ सकती है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अमेरिका की इकॉनमी में सुस्ती के संकेत नजर आ रहे हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है.

एशियाई बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग

एशिया की बात करें तो MSCI का एशिया एक्स-जापान इंडेक्स गुरुवार सुबह फ्लैट रहा. इससे पहले बुधवार को यह इंडेक्स 1% तक गिर चुका था. एशियाई बाजारों में जकार्ता लाल निशान पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान, सोल, चीन, बैंकॉक और हांगकांग हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका जरूर है, लेकिन चीन के साथ व्यापार तनाव अब भी बना हुआ है, जिससे ग्लोबल मार्केट दबाव में हैं.

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Lucknow Super Giants ने रोमांचक मुकाबले में Rajasthan Royals को 2 रन से हराया