Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल

Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में आईटीसी के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही आईटी सेक्टर और रियल एस्टेट शेयरों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:


हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 मई को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की. सुबह 9:45 बजे बीएसई सेंसेक्स में 508.14 अंकों (0.63%) की बढ़त देखी गई और यह 81,460.13 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 174.65 अंकों (0.71%) की तेजी के साथ 24,784.35 के पार ट्रेड करता दिखा.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयर में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी  एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स, एसीसी ,अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

आईटीसी और आईटी शेयरों ने दिखाई मजबूती

शुरुआती कारोबार में आईटीसी के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही आईटी सेक्टर और रियल एस्टेट शेयरों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया.

एफएमसीजी इंडेक्स सबसे आगे

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.9 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की तेजी देखी गई.निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में रहे और दोनों में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.

हालांकि, कुछ सेक्टर लाल निशान में भी नजर आए. फार्मा इंडेक्स में 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.1 प्रतिशत की हल्की गिरावट देखने को मिली.
 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का शोर, जनता किसकी ओर? | Bihar Elections 2025 | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article