Stock Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 233.7 अंक गिरकर 80, 195.34 अंक पर और निफ्टी 73.45 अंक फिसलकर 24,405.60 अंक पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Share Market News Updates: आज एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और पीएसयू इंडेक्स हरे निशान में हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर शुरुआत के साथ खुला है. बजट के बाद भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. आज सेंसेक्स 85.66 अंक यानी 0.11% की गिरावट के साथ 80,343.38 पर और निफ्टी 34.10 अंक यानी 0.14% की गिरावट के साथ 24,444.95 पर खुला है.

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 233.7 अंक गिरकर 80, 195.34 अंक पर और  निफ्टी 73.45 अंक फिसलकर 24,405.60 अंक पर पहुंच गया.

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त जारी

आज छोटे और मझोले शेयरों में तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 349 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,634 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 196 अंक या 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,596 पर बना हुआ है. सेक्टर के हिसाब से देखें तो एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और पीएसयू इंडेक्स हरे निशान में हैं. वहीं, ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

ये हैं आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स शेयर

सेंसेक्स पर आईटीसी, टाइटन, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स हैं.जबकि  एचयूएल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और एमएंडएम टॉप लूजर्स हैं.


बजट घोषणा के बाद शेयर बाजार ने लगाया गोता

भारतीय शेयर बाजार में बजट के कारण मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.  हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत में  बाजार  संभल गया. कल सेंसेक्स 73 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 80,429 और निफ्टी 30 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 24,479 पर बंद हुआ था.वहीं, बीते सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,766 अंक के उच्चतम स्तर और 79,224 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी ने 24,582 अंक के उच्चतम स्तर और 24,074 के न्यूनतम स्तर को छुआ.
 

Featured Video Of The Day
Wayanad Election Result 2024: Priyanka Gandhi की बढ़त पर Robert Vadra का पहला रिएक्शन, कह दी ऐसी बात