Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त तेजी के बाद लुढ़का

Stock Market Today: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: बीते शुक्रवार को बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 21 अक्टूबर को कारोबार की जबरदस्त शुरुआत  हुई. हफ्ते के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 545.27 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,770.02 पर खुला है. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 102.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,956.15 पर खुला  है.

हालांकि, जल्द ही दोनों इंडेक्स मुनाफावसूली और गिरावट के साथ लुढ़क गए. सेंसेक्स 136.52 अंक की गिरावट के साथ 81,060.86 अंक पर और निफ्टी 100.70 अंक फिसलकर 24,753.35 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. एचडीएफसी बैंक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई.

वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक गिरावट आई.

बीते शुक्रवार को बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 218.14 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,224.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 104.20 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,854.05 पर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article