चुनावी रुझानों में ‘एग्जिट पोल’ की तुलना में बीजेपी को कम सीट मिलने से सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 6000 अंक से अधिक गिरकर 70,234.43 और निफ्टी करीब 2000 अंक गिरकर  21,312.15 के लेवल पर आ गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्टिट पोल' की तुलना में कम सीट मिलने पर शुरुआती सौदों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 3,311.87 अंक या 4.33 प्रतिशत गिरकर 73,156.91 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 1,102.55 अंक या 4.73 प्रतिशत फिसलकर 22,161.35 अंक पर रहा.

कुछ समय बाद ही सेंसेक्स 4,131.44 अंक या 5.40 प्रतिशत गिरकर 72,337.34 अंक और निफ्टी 1,263.3 अंक या 5.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,000.60 अंक पर आ गया. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 6000 अंक से अधिक गिरकर 70,234.43 और निफ्टी करीब 2000 अंक गिरकर  21,312.15 के लेवल पर आ गया.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि पावर ग्रिड और एनटीपीसी में करीब 10-10 प्रतिशत की गिरे. लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शयरों को भी नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,850.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hezbollah के बाद Iran की बारी, Israel ने की पूरी तैयारी!
Topics mentioned in this article