Stock Market Crash: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक लुढ़का

Stock Market Today 3 October 2024 : सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 50 में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

Stock Market Crash: वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने के कारण भारतीय  शेयर बाजार (Indian Stock Market ) में भारी गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (NSE Nifty) आज यानी गुरुवार को एक फीसदी से अधिक गिरकर खुले हैं. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव (Middle East Tension) के बीच ईरान-इजराइल युद्ध (Iran-Israel war) की आशंका बढ़ गई है, जिसका असर शेयर बाजार पर देखा गया है.

दोपहर के कारोबार में 1 बजे के करीब सेंसेक्स 1,421.36 अंक (1.69%) की भारी गिरावट के साथ 82,844.93 पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 434.60  अंक (1.68%) की गिरावट के साथ 25,362.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 50 में 3% से अधिक की गिरावट

आज यानी 3 अक्टूबर को सेंसेक्स 1,264.20 अंक यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 83,002.09 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 344.05 अंक यानी 1.33 फीसदी की गिरावट आई और यह 25,452.85 पर खुला. पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 50 में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से  2,976 अंक फिसला 

इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ गए हैं. सेंसेक्स आज अपने ऑल टाइम हाई लेवल 85,978.25 से 2,976.16 अंकों यानी लगभग 3.46% नीचे 83,002.09 खुला है. जबकि निफ्टी 50 आज अपने 52-वीक हाई लेवल 26,277.35 से 824.50 अंकों यानी लगभग 3.14% नीचे खुला है.

सुबह 9 बजकर 15 मिनट के करीब सेंसेक्स 898.41 अंक(1.07%) की गिरावट के साथ 83,367.88 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 259.20 अंक (1.00%) के नुकसान के साथ 25,537.70 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भारी गिरावट

निफ्टी मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है .इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article