भारत-पाक रिश्तों में नरमी और US-China ट्रेड डील से शेयर बाजार में भारी उछाल, निवेशकों का बढ़ा भरोसा

सुनील शाह ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बाजार में अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य और बेहतर हो रही है. इससे निवेशकों को अब थोड़ी क्लैरिटी मिल गई है. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच दो दिनों तक चली उच्च-स्तरीय ट्रेड वार्ता (US-China Trade Talk) को लेकर भी सकारात्मक खबर मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
US-China Trade Deal: सुनील शाह ने स्वीकार किया कि अमेरिका-चीन से जुड़ा यह फैसला भी बाजार के लिए सकारात्मक रहा.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच नरमी का असर सोमवार,12 मई को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा. सेंसेक्स में 2200 से ज्यादा अंक का उछाल आया. मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा कि शनिवार को सीजफायर (India-Pakistan ceasefire) की खबर के बाद से ही यह तय था कि आगामी कारोबारी दिन बेहतर होगा और भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) तेजी के साथ खुलेंगे.

बॉर्डर टेंशन कम होने से मार्केट का वेलकम मूव

न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए सुनील शाह ने कहा, " बीते हफ्ते तक बॉर्डर टेंशन की वजह से मार्केट में करेक्शन देखा गया था. पहले टैरिफ वॉर और फिर भारत- पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर बाजार में दिख रहा था. आज सुबह बाजार 1600 पॉइंट्स चढ़ने के साथ खुला और अब सेंसेक्स करीब 2200 अंक ऊपर बना हुआ है. निफ्टी भी सुबह 500 अंक ऊपर था और अब लगभग 700 अंक ऊपर बना हुआ है. यह एक वेलकम मूव और डेवलपमेंट है."

अमेरिका-चीन ट्रेड से जुड़ा फैसला बाजार के लिए सकारात्मक

सुनील शाह ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बाजार में अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य और बेहतर हो रही है. इससे निवेशकों को अब थोड़ी क्लैरिटी मिल गई है. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच दो दिनों तक चली उच्च-स्तरीय ट्रेड वार्ता (US-China trade Talk) को लेकर भी सकारात्मक खबर मिली है. शाह ने स्वीकार किया कि अमेरिका-चीन से जुड़ा यह फैसला भी बाजार के लिए सकारात्मक रहा.

Advertisement
उन्होंने कहा, "आज सुबह एक और बड़ा अनाउंसमेंट चीन और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर रहा. दोनों देशों के बीच स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित मीटिंग सफल रही. ट्रेड डील हो चुकी है. इसे लेकर डिटेल्स आज आ जाएंगे. ये सभी बातें बाजार के लिए सकारात्मकता को दर्शाती हैं."

भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की उम्मीद

सुनील शाह  ने विश्वास जताया है कि आगे भी स्थितियां बेहतर होंगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में इंटरनेशनल मार्केट पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करेगा.उन्होंने कहा, "जंग किसी के लिए भी अच्छी नहीं हो सकती है. एक शांतिपूर्ण एनवायरमेंट में ही डेवलपमेंट होता है और नई टेक्नोलॉजी उभरती है. उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता होगा."

Advertisement

भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

ग्लोबल मार्केट पर शाह ने कहा कि भारत विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इसलिए इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर देखा जाता है. अमेरिका-चीन के बीच की सफल ट्रेड डील (US-China Trade Deal) भी ग्लोबल बाजार को पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करने में मदद करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu-Kashmir के Samba के पास कुछ संदिग्ध Drone देखे गए