Stock Market Today: शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,400 से नीचे फिसला

Stock Market Today 3 April 2024 : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 328.45 अंक (0.44%) के नुकसान के साथ 73,575.46 पर जा पहुंचा. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95.40 अंक (0.42%)की गिरावट के साथ 22,357.90 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
नई दिल्ली:

Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट हुई. बुधवार, 3 अप्रैल को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले. जिसमें बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 328.45 अंक (0.44%) के नुकसान के साथ 73,575.46 पर जा पहुंचा. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95.40 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 22,357.90 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 22 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. जबकि एनएसई निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर में गिरावट आई. भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई, जबकि बाजार के रुख से उलट अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक तथा टाटा स्टील के शेयरों में तेजी आई.

बीते दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा.अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा निजी बैंकों और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई. 

इस वजह से तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,903.91 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,453.30 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी और यूरोपीय बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,622.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article