1 घंटे में 21 हजार घटे दाम, ट्रंप और जेलेंस्की के पास आने की खबर से क्यों लुढ़क गई चांदी?

Why Silver Prices Crashed: एक्सपर्ट ने निवेशकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि इतिहास बताता है चांदी की ऐसी तूफानी बढ़त का अंत अक्सर बहुत तेज गिरावट के साथ होता है. ऐसे में निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय बाजार में चांदी की कीमतें 2.54 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक शिखर तक पहुंचीं, फिर अचानक गिर गईं
  • शांति की उम्मीदों और यूक्रेन विवाद में सकारात्मक बातचीत से निवेशक जोखिम भरे विकल्पों की ओर बढ़े
  • अमेरिकी डॉलर की मजबूती और बॉन्ड यील्ड में सुधार ने चांदी की अंतरराष्ट्रीय मांग को प्रभावित किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Why Silver Prices Crashed: सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों ने वो मंजर देखा जिसे देखकर निवेशक दंग रह गए. सुबह जिस चांदी ने 2.54 लाख का ऐतिहासिक शिखर छूकर जश्न मनाया था, दोपहर होते-होते उसी ने ऐसी गोता लगाई कि सिर्फ एक घंटे के अंदर 21 हजार रुपये प्रति किलो साफ हो गए. इस खबर में आपको उन 6 बड़ी वजहों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से चांदी का पारा अचानक गिर गया.

शांति की बात और सेफ हैवन डिमांड में कमी

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच पॉजिटिव बातचीत की खबरें आईं. जब भी दुनिया में शांति की उम्मीद जगती है, निवेशक सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश से पैसा निकालकर शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे विकल्पों में लगाने लगते हैं.

भारी मुनाफावसूली

चांदी इस साल की सुपरस्टार रही है, जिसने 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जब कीमतें 2.54 लाख रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, तो बड़े ट्रेडर्स और फंड हाउस ने अपना मुनाफा पक्का करने के लिए ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू कर दी.

CME ने की मार्जिन में बढ़ोतरी

शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (CME) ने चांदी के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट के लिए मार्जिन मनी बढ़ा दी है. अब ट्रेडर्स को पोजीशन बनाए रखने के लिए ज्यादा कैश जमा करना होगा. इस सख्ती की वजह से कई छोटे और मंझोले ट्रेडर्स को अपनी पोजीशन काटनी पड़ी, जिससे बिकवाली का दबाव और बढ़ गया.

पैराबोलिक पॉजिशन का असर

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, चांदी की बढ़त पैराबोलिक (एकदम सीधी खड़ी लकीर जैसी) हो गई थी. इतिहास गवाह है कि जब भी कीमतें अपने 200-दिन के औसत से बहुत ऊपर निकल जाती हैं, तो उनमें एक तेज गिरावट जरूर आती है. टेक्निकल चार्ट्स पर चांदी ओवरहीट हो चुकी थी.

तूफानी तेजी का असर

पिछले शुक्रवार को चांदी में 10% का एकतरफा उछाल आया था. जानकारों का मानना है कि यह एक ब्लो ऑफ टॉप (आखिरी बड़ी तेजी) था, जिसके बाद अक्सर बाजार में बड़ा करेक्शन आता है. साल 1987 में भी ऐसा ही हुआ था, जब 10% की तेजी के बाद कीमतें 25% गिर गई थीं.

Advertisement

डॉलर और यील्ड में मजबूती

ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और बॉन्ड यील्ड में सुधार ने भी चांदी की चमक कम कर दी. जब डॉलर मजबूत होता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमोडिटीज, जैसे सोना-चांदी महंगी हो जाती हैं, जिससे उनकी डिमांड घटती है.

एक्सपर्ट ने निवेशकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि इतिहास बताता है चांदी की ऐसी तूफानी बढ़त का अंत अक्सर बहुत तेज गिरावट के साथ होता है. ऐसे में निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Yellow Gold से भी खास है White Gold, दुनिया के इन देशों के पास है सबसे बड़ा खजाना, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- सोना नहीं, इस साल चांदी खरीदने वालों ने कूटी चांदी, कितना हुआ फायदा, 2026 में होगी कमाई?

Advertisement
Featured Video Of The Day
SC On Aravalli Hills: अरावली पहाड़ियां क्यों है खास? सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? | NDTV India