भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को नया डिप्टी गवर्नर मिल गया है. केंद्र सरकार ने शिरीष चंद्र मुर्मू को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. उनकी जिम्मेदारी 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. NDTV प्रॉफिट ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
वह एम राजेश्वर राव की जगह लेंगे, जो इस हफ्ते रिटायर हो रहे हैं. उनका कार्यकाल 8 अक्टूबर को खत्म हो रहा है.. राजेश्वर राव बैंकिंग रेगुलेशन समेत कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
कौन हैं शिरीष चंद्र मुर्मू
फिलहाल शिरीष चंद्र मुर्मू रिजर्व बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं और सुपरविजन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, शिरीष चंद्र मुर्मू संगठन के कई अहम प्रशासनिक कामों, नियामक नीतियों और इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन की देखरेख करते हैं.
इसके अलावा वह गवर्नेंस से जुड़े मुद्दों, रेगुलेटरी कंप्लायंस और इंटरनल मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी जिम्मेदारी निभाते है
आरबीआई में डिप्टी गवर्नर का अहम रोल
बता दें कि आरबीआई एक्ट 1934 के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक में कुल चार डिप्टी गवर्नर होते हैं.इनमें से दो आरबीआई के ही अधिकारी होते हैं, एक वाणिज्यिक बैंकिंग सेक्टर से और एक अर्थशास्त्री, जो मौद्रिक नीति विभाग (Monetary Policy Department) को देखते हैं. इनके पास अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी होती है, जैसे मौद्रिक नीति (Monetary Policy), फाइनेंशियल मार्केट रेगुलेशन, बैंकिंग सुपरविजन और अन्य नियामक नीतियां.
एम राजेश्वर राव का कार्यकाल
एम राजेश्वर राव को सितंबर 2020 में डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था. शुरू में उनका कार्यकाल तीन साल का था. इसके बाद 2023 में उन्हें एक साल का विस्तार मिला और फिर 2024 में एक और एक्सटेंशन दिया गया. इस तरह वह 8 अक्टूबर 2025 तक कुल पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.