Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,400 से फिसला

Share Market Today On November 18: बाजार के जानकारों के अनुसार, निफ्टी में गिरावट के बावजूद फिलहाल बाजार में निरंतर सुधार के संकेत नजर नहीं हैं. इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Updates:  आज यानी 18 नवंबर, 2024 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 438.43 अंक 0.57% की गिरावट के साथ 77,141.88 पर और निफ्टी 50 भी 132.75 अंक 0.56% की गिरावट के साथ 23,399.95 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी आईटी में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज

इसके आगे भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा. आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी गई.  निफ्टी आईटी में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 212.65 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 53,830.45 पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 183.85 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 17,417.20 पर था.

ये हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में  में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, एम एंड एम और जेएडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स हैं और इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स हैं.

निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह

बाजार के जानकारों के अनुसार, निफ्टी में गिरावट के बावजूद फिलहाल बाजार में निरंतर सुधार के संकेत नजर नहीं हैं. इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. भले ही निफ्टी में शिखर से 10.4% की गिरावट आई हो, लेकिन बाजार में निरंतर सुधार के कोई संकेत नहीं हैं.

जानकारों का कहना है कि लगातार एफआईआई की बिक्री, एफवाई25 के लिए अधिकांश शेयरों की आय में गिरावट और डोनाल्ड ट्रंप ट्रेड के परिणाम बाजार पर भारी पड़ रहे हैं.इसलिए, निवेशकों को इस स्तर पर सावधानी बरतनी चाहिए और बाजार की दिशा के बारे में स्पष्टता की प्रतीक्षा करनी चाहिए."

Featured Video Of The Day
JPMorgan Chase के CEO Jamie Dimon ने 336 करोड़ रु का इंक्रीमेंट पाने के लिए ऐसा क्या किया?
Topics mentioned in this article