शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी पहली बार 26,200 के पार

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से मारुति, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज गुरुवार, 26 सितंबर 2024 को नया रिकॉर्ड बनाया है.बीसएई सेंसेक्स अंतिम कारोबारी समय में 3 बजे के करीब 740.95 अंक (0.87%) की बढ़त बनाते हुए 85,910.82 पर चला गया वहीं, निफ्टी भी 26,200 के लेवल को पार करते हुए 240.05 अंक (0.92%) की बढ़त के साथ 26,244.20 पर पहुंच गया.इसके कुछ ही मिनट बाद यह  85,930.43 के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 85900 के लेवल को छुआ है.वहीं, निफ्टी ने भी 26,250.90 के लेवल को पार कर लिया . बता दें कि यह निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

निफ्टी 50 इंडेक्स 26,000 अंक के ऊपर 26,005 अंक पर खुला, जबकि सेंसेक्स 85,000 के लेवल को पार करते हुए 85,167 अंक पर खुला. जिसके कुछ समय बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स ने लगातार छठे सत्र में नया ऑल टाइम हाई लेवल हासिल किया है. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों और घरेलू निवेशकों के उत्साह से बाजार को समर्थन मिला है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 85,433.31 और निफ्टी 26,075.20 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी

आज का कारोबार कुछ धीमा शुरू हुआ था, लेकिन आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखी गई सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 85,322.84 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 43.20 अंक बढ़कर 26,047.35 पर पहुंच गया. सुबह 10 बजकर 10 मिनट के करीब सेंसेक्स 247.00 अंक (0.29%) की बढ़ोतरी के साथ निफ्टी 68.65 अंक (0.26%)बढ़कर  26,072.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement

 सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से मारुति, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.जबकि  पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे.

बीते दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था. दिन केकारोबार के  दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 85,247 और 26,032 का नया ऑल-टाइम हाई लगाया था. वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,169 और निफ्टी 63 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,004 पर बंद हुआ था.

Advertisement


    
 

Featured Video Of The Day
Hezbollah War: Israel ने तोड़ी हिज़बुल्लाह की कमर, ड्रोन यूनिट के चीफ पर बरसाई मौत
Topics mentioned in this article