राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि आगामी आम बजट, जो नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा, में कई ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे एवं प्रमुख आर्थिक निर्णय लिए जाएंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वीं लोकसभा में पहली बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा कि अगले संसद सत्र में सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला बजट भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाएगा.
राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार का मानना है कि निवेश के लिए राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद की भावना होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और पिछले 10 साल में आठ प्रतिशत की दर से औसत विकास हुआ है, जबकि यह कोई सामान्य काल नहीं था.
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा, "मेरी सरकार लगातार विकास की गति को तेज़ कर रही है... भारत का शायद ही कोई ऐसा भूभाग होगा, जो विकास से अछूता होगा... ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी है और आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे..."
किसानों का ज़िक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "किसानों को ₹20,000 करोड़ ट्रांसफर किए गए... हम किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा आत्मनिर्भर बनाएंगे..." राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, "मेरी सरकार महिलाओं के विकास को भी प्रमुखता से तवज्जो दे रही है... मेरी सरकार महिलाओं के हित के लिए कई ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जो उनके लिए कारगर साबित हो रही हैं..."