Salary Hike in 2025: इस साल कर्मचारियों की सैलरी 9.2% बढ़ने का अनुमान, किसे ज्यादा फायदा?

Salary Hike in India 2025: 45 इंडस्ट्रीज़ की 1,400 कंपनियों के अध्ययन की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉब छोड़ने की दर कम हो रही है, जिससे कंपनियां सैलरी में भारी इज़ाफा नहीं कर रही हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Average salary hike in India 2025: एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में 2025 में भी वेतन वृद्धि स्थिर रहेगी.
नई दिल्ली:

Salary Hike In india 2024: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. एऑन (Aon PLC) के एक अध्ययन के मुताबिक, इस साल भारत में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी औसतन 9.2% बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, यह पिछले साल के 9.3% के मुकाबले थोड़ा कम है.

क्यों बढ़ेगा वेतन?

भारत की स्थिर आर्थिक स्थिति वेतन वृद्धि में मदद कर रही है.यानी मजबूत अर्थव्यवस्था के बीच सैलरी में इज़ाफा  होने वाला है. वहीं, कंपनियों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर में कमी आई है.

क्यों घट रही सैलरी वृद्धि?  

वैश्विक अनिश्चितता और धीमी ग्रोथ की वजह से कंपनियां सतर्क हैं. वहीं, अमेरिका की व्यापार नीतियां, पश्चिम एशिया में संघर्ष और एआई (AI) और ऑटोमेशन का तेजी से बढ़ता प्रभाव भी घट रही वेतन वृद्धि कारण हैं.

45 इंडस्ट्रीज़ की 1,400 कंपनियों के अध्ययन की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉब छोड़ने की दर कम हो रही है, जिससे कंपनियां सैलरी में भारी इज़ाफा नहीं कर रही हैं.  

किस सेक्टर को मिलेगा फायदा?

IT, BFSI (Banking, Financial Services, and Insurance) और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर्स में वेतन वृद्धि ज्यादा रहने की संभावना है.

एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में 2025 में भी वेतन वृद्धि स्थिर रहेगी. हालांकि, टेक्नोलॉजी और हाई-स्किल्ड जॉब्स में अच्छे इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है.  

Featured Video Of The Day
International Language Day: जीवित भाषाओं के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है?