RBI MPC: आरबीआई ने स्थिर रखीं ब्‍याज दरें, गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने किया ऐलान, नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI

RBI ने साल 2025 की पहली छमाही में कुल 100 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की थी. हालांकि अगस्त की बैठक में भी दरों को स्थिर रखा गया था और इस बार भी केंद्रीय बैंक ने वही रुख अपनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट स्थिर रखने का फैसला लिया है. यानी लोन की ईएमआई नहीं बढ़ेगी
  • RBI गवर्नर ने कहा, 'अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अच्छे माॅनसून के कारण महंगाई दर कम हो रही है
  • वित्त वर्ष 2026 में महंगाई दर का अनुमान घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया गया है, जो पूर्व के 3.1 से कम है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

RBI MPC Announcement: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC Meeting) में बड़ा फैसला सुनाते हुए रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखा. RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने ये ऐलान किया. यानी स्‍पष्‍ट है कि पॉलिसी रेट लिंक्‍ड होम लोन, कार लोन समेत अन्‍य कर्ज की मासिक ईएमआई (EMI) नहीं बढ़ेगी. यानी कर्ज लेने वाले लोगों पर अतिरिक्‍त बोझ नहीं पड़ेगा. आरबीआई का ये फैसला मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक ही रहा.

बता दें कि RBI ने साल 2025 की पहली छमाही में कुल 100 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की थी. हालांकि अगस्त की बैठक में भी दरों को स्थिर रखा गया था और इस बार भी केंद्रीय बैंक ने वही रुख अपनाया है. RBI की 6 सदस्यीय पैनल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि फिलहाल रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और पॉलिसी स्टांस न्यूट्रल रहेगा.

प्रमुख पॉलिसी दरें 

रेपो रेट के अलावा, केंद्रीय बैंक ने स्टैंडिग डिपॉजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) 5.25 फीसदी पर बरकरार रखा है, जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) को 5.75 फीसदी पर स्थिर रखा है.

  • पॉलिसी रेपो रेट: 5.50%
  • स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट: 5.25%
  • मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट: 5.75%
  • बैंक रेट: 5.75%

महंगाई और कम होने का अनुमान 

RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने बताया कि आने वाले समय में महंगाई का अनुमान पहले से कम लगाया गया है, लेकिन चौथी तिमाही और अगले साल की शुरुआत में वृद्धि की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2026 में महंगाई (CPI) अनुमान अब 2.6% है, पहले 3.1% माना गया था. 

  • दूसरी तिमाही (FY26  Q2) में महंगाई अनुमान 1.8% है, पहले 2.1% था. 
  • तीसरी तिमाही (FY26  Q3) में महंगाई अनुमान भी 1.8% है, पहले 3.1% था. 
  • चौथी तिमाही में (FY26  Q4) महंगाई अनुमान 4% है. 
  • अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1 FY27) के लिए महंगाई अनुमान 4.5% रखा गया है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अच्छे मानसून के कारण महंगाई दर में कमी आ रही है. जीएसटी कटौती से अर्थव्यवस्था की विकास की रफ्तार में तेजी आई है.  

ये भी पढ़ें: महंगाई का झटका! बढ़ गए एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम, जानिए अब कितनी हो गई कीमत

Featured Video Of The Day
Vietnam में Bualoi तूफान से हाहाकार, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता | Spain | America