RBI MPC Meeting: आज रेपो रेट में कटौती पर आएगा बड़ा फैसला, आपकी लोन EMI घटेगी या बढ़ेगी?

RBI MPC Meeting June 2025 Updates: अब सबकी नजरें RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा पर हैं, जो थोड़ी ही देर में रेपो रेट पर अंतिम फैसला सुनाएंगे. अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो आने वाले दिनों में बैंकों की लोन ब्याज दरें भी घटेंगी. इससे आपकी EMI कम हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RBI MPC June Meeting Announcement: पिछली दो MPC बैठकों में RBI ने कुल मिलाकर 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी. इसके बाद से रेपो रेट 6% पर आ चुका है.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसले आज यानी 6 जून को थोड़ी देर में सामने आने वाले हैं. यह फैसला सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़ा है, खासकर अगर आपने होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया हुआ है. क्योंकि इस फैसले से यह तय होगा कि आने वाले दिनों में आपकी EMI घटेगी या बढ़ेगी.

रेपो रेट क्या है?

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंक, RBI से पैसे उधार लेते हैं. जब RBI इस दर को घटाता है, तो बैंक भी अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन देना शुरू कर देते हैं. इसका फायदा आपको EMI में राहत के रूप में मिलता है. वहीं, अगर दर बढ़ती है तो आपकी EMI भी महंगी हो जाती है.

इस बार क्या उम्मीद है?

मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार RBI रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो रेपो रेट 6% से घटकर 5.75% हो जाएगा.

पहले भी हुई है कटौती

पिछली दो MPC बैठकों में RBI ने कुल मिलाकर 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी. इसके बाद से रेपो रेट 6% पर आ चुका है. महंगाई दर भी फिलहाल RBI के तय टारगेट से नीचे बनी हुई है, जो रेपो रेट घटाने के पक्ष में जाता है.

SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा की राय

हाल ही में आई SBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि RBI इस बार 0.50% तक की बड़ी कटौती कर सकता है, जिससे ग्रोथ को सहारा मिलेगा. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का मानना है कि कम से कम 0.25% की कटौती तो संभव है.

महंगाई पर काबू है लेकिन GDP की ग्रोथ रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. ऐसे में RBI के पास यह मौका है कि वह रेपो रेट घटाकर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे. इससे कर्ज लेना सस्ता होगा और बाजार में खर्च बढ़ेगा.

Advertisement

EMI पर कैसा पड़ेगा असर?

अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो आने वाले दिनों में बैंकों की लोन ब्याज दरें भी घटेंगी. इससे आपकी EMI कम हो सकती है. हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है क्योंकि बैंकों को अपनी दरें समायोजित करने में समय लगता है.

लोन लेने वाले ग्राहक को मिल सकता है फायदा

अगर आपने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, तो आपको इस कटौती का फायदा मिल सकता है. वहीं, अगर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं तो आज के फैसले के बाद ब्याज दरों में बदलाव देखकर सही समय तय कर सकते हैं.

Advertisement

अब सबकी नजरें RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा पर हैं, जो थोड़ी ही देर में रेपो रेट पर अंतिम फैसला सुनाएंगे. यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की EMI, बचत और बजट को प्रभावित करने वाला फैसला होगा.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: फिर दिखा सलमान का 'बजरंगी भाईजान' अवतार! नन्हीं बच्ची को स्टेज पर लगाया गले
Topics mentioned in this article