2000 के कितने नोट अभी भी हैं बाहर, आरबीआई ने बता दिया, यहां जानें

आरबीआई ने बयान में कहा, 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर 2000 रुपये के प्रचलन में रहे नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था जो 31 मई 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6,181 करोड़ रुपये रह गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये के 98.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ चुके हैं.
मुंबई :

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने दो साल पहले ही 2000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. बावजूद इसके आज भी 6,181 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी प्रचलन में हैं. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी मिली. ये 2000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा हैं. आरबीआई ने 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की 19 मई 2023 को घोषणा की थी. 

आरबीआई ने बयान में कहा, 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर 2000 रुपये के प्रचलन में रहे नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था जो 31 मई 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6,181 करोड़ रुपये रह गया. 

2000 रुपये के 98.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आए 

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस प्रकार 19 मई 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ चुके हैं.''

इन बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. अब केवल भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध है.

यहां पर आज भी स्‍वीकार किए जा रहे हैं ये नोट 

आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर 2023 से लोगों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.

इसके अलावा, लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के जरिये 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए किसी भी आरबीआई कार्यालय में भेज सकते हैं. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Param Sundari Song Launch में दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री
Topics mentioned in this article