Paytm ने Paytm Payments Bank से अलग होने का किया फैसला, इंटर-कंपनी एग्रीमेंट हुआ खत्म

Paytm Payments Bank Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्ती के बाद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RBI Ban On Paytm Payments Bank: रिजर्व बैंक ने पीपीबीएल के खिलाफ यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में लगातार विफल रहने पर की है.
नई दिल्ली:

Paytm Crisis: ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अलग होने का फैसला किया है. पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस  (One 97 Communications) के निदेशक मंडल ने सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर आरबीआई (RBI)की कार्रवाई के बीच दोनों के बीच इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को खत्म करने को मंजूरी दे दी है. वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी दी. पेटीएम की पेरेंट कंपनी ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे पर निर्भरता कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक मार्च, 2024 को इन समझौतों को समाप्त करने और शेयरधारक समझौतों में संशोधन को मंजूरी दी.

RBI की सख्ती के बाद Paytm की बढ़ी मुश्किलें

दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) नियमों का अनुपालन न करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्ती का सामना कर रही है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (RBI action on Paytm Bank) को 15 मार्च के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है.

Advertisement

वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई पीपीबीएल ने पीपीबीएल के स्वतंत्र संचालन के प्रति अपने दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं.

Advertisement
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा है, 'निर्भरता कम करने की इस प्रक्रिया के तहत पेटीएम और पीपीबीएल ने पारस्परिक रूप से पेटीएम और उसके समूह संस्थाओं के साथ विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है.'

इसके अलावा, पीपीबीएल के शेयरधारकों ने पीपीबीएल के बेहतर संचालन के लिए शेयरधारक समझौते (एसएचए) को सरल बनाने पर भी सहमति जताई है.

Advertisement

Paytm App की सर्विस पहले की तरह रहेगी जारी

पेटीएम ने पहले घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी पर हस्ताक्षर करेगी और अपने ग्राहकों एवं कारोबारियों को निर्बाध सेवाएं देने के लिए कदम उठाएगी.इसके साथ ही पेटीएम ने यह बात दोहराई कि पेटीएम ऐप (Paytm App), पेटीएम क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीनें पहले की तरह ही आगे भी काम करती रहेंगी. 

Advertisement

RBI ने Paytm Payments Bank की डेडलाइन बढ़ाई

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (RBI action on Paytm Payments Bank) को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. बाद में इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया.

विजय शेखर शर्मा ने Paytm Bank के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

मुश्किलों में फंसने के बाद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ दिया है. इसके नए निदेशक मंडल का गठन किया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan IED Blast Updates | Russia Ukraine War | Israel Hamas War