रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का कोई बड़ा असर नहीं होगा, तेल कीमतें 75-80 डॉलर पर स्थिर रहेंगी: आईओसी चेयरमैन

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने और भारत पर इसके प्रभाव के बारे में आईओसी के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी कहा कि यह भारतीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए सकारात्मक होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
US sanctions on Russia Impact: आईओसी के चेयरमैन के मुताबिक, रूस पर प्रतिबंधों के बावजूद भारत की तेल आपूर्ति की स्थिति मजबूत बनी रहेगी और वैश्विक तेल कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी.
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आईओसी (Indian Oil Corporation) के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने कहा कि रूस के खिलाफ किसी भी नए प्रतिबंध (sanctions on Russia) का भारत की कच्चे तेल की जरूरतों पर कोई बड़ा असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक तेल कीमतें (Global Oil Prices) 75-80 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में स्थिर रहेंगी.  उन्होंने कहा कि इसका कारण हमें पहले से ही प्रतिबंध की आशंका थी.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान  पीटीआई-भाषा से बातचीत में उन्होंने बताया कि  ऐसे कई ऊर्जा स्रोत हैं जिनका उपयोग किसी भी आपात स्थिति में भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. भारत को अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए कई वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत मिल गए हैं. रूस से पहले भारत को केवल 2 प्रतिशत तेल मिलता था, लेकिन युद्ध के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 

ट्रंप के बयान से भारतीय ऊर्जा क्षेत्र को फायदा  

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने और भारत पर इसके प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा कि यह भारतीय ऊर्जा क्षेत्र (Indian Energy Sector) के लिए सकारात्मक होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि हमें अधिक ऊर्जा का उत्पादन करना होगा और हम अधिक ऊर्जा स्रोतों के खिलाफ नहीं हैं. अधिक से अधिक ऊर्जा स्रोत होना हमेशा बेहतर होता है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का फोकस अधिक ऊर्जा उत्पादन (Energy production) पर होगा और भारत को इससे लाभ होगा.

साहनी ने स्पष्ट किया कि यदि रूस पर और प्रतिबंध लगाए जाते हैं, तो भी भारत के पास अन्य ऊर्जा स्रोत हैं. उन्होंने खाड़ी देशों, ओपेक, अमेरिका, गुयाना और ब्राजील जैसे स्रोतों का जिक्र किया, जिससे तेल की आपूर्ति सुनिश्चित रहती है.

उन्होंने कहा, “यदि प्रतिबंधों के कारण इसमें कमी आती है, तो हमारे पास इसकी भरपाई के लिए अन्य स्रोत हैं. हमने अपने अन्य स्रोतों को नहीं छोड़ा है, चाहे वे खाड़ी, तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक), ओपेक-प्लस, अमेरिका, गुयाना या ब्राजील में हों.” आईओसी प्रमुख ने यह भी कहा कि नए गैर-ओपेक देश भी हैं और कच्चे तेल की कोई कमी नहीं है.

वैश्विक कंपनियों से विचार-विमर्श में भारत की प्रमुख भूमिका  

दावोस में भारत की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर साहनी ने कहा कि यहां भारत की बड़ी उपस्थिति देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) में भारत की बड़ी उपस्थिति पर साहनी ने खुशी व्यक्त की और कहा कि इस मंच पर वैश्विक कंपनियों (Global companies) से विचार-विमर्श करना भारतीय कंपनियों और अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए फायदेमंद है.

उन्होंने कहा, “इससे बहुत मदद मिलती है क्योंकि हम यहां एक ही स्थान पर कई वैश्विक कंपनियों से मिल सकते हैं. हम उन सभी के साथ विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं, और यह कंपनी और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है.”

आईओसी के चेयरमैन के मुताबिक, रूस पर प्रतिबंधों (sanctions on Russia) के बावजूद भारत की तेल आपूर्ति की स्थिति मजबूत बनी रहेगी और वैश्विक तेल कीमतों (global oil prices) में स्थिरता बनी रहेगी. भारत के पास विविध स्रोतों से कच्चे तेल (crude oil) की आपूर्ति सुनिश्चित है, जिससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में बनता है हलवा, क्या है बजट का 'मीठा कनेक्शन'?
Topics mentioned in this article