अदाणी समूह के एसवीपीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या दोहरे अंक में बढ़ी, कार्गो वॉल्यूम में भी उछाल

परिवहन और लॉजिस्टिक्स हब में अदाणी समूह की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, एएएचएल का लक्ष्य रणनीतिक हब-एंड-स्पोक मॉडल के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद:

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा संचालित किए जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल (एसवीपीआई) एयरपोर्ट की ओर से मंगलवार को बताया गया कि वित्त वर्ष 24-25 की तीसरी तिमाही में एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दोहरे अंक में इजाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में एयरपोर्ट से 35 लाख से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी है. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में 30 लाख था, जो सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

एसवीपीआई एयरपोर्ट, जिसे अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, में एयरक्राफ्ट ट्रैफिक मूवमेंट्स (एटीएम) में भी 15 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में एसवीपीआई एयरपोर्ट पर 27,000 से ज्यादा एटीएम हुए.

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी एसवीपीआई एयरपोर्ट ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 22 दिसंबर सबसे व्यस्त दिन था. इस दौरान 44,253 यात्री एयरपोर्ट पर आए और एयरक्राफ्ट ट्रैफिक मूवमेंट्स 324 रहा. इसके बाद 13 दिसंबर को एयरपोर्ट पर 43,881 यात्री आए और एयरक्राफ्ट ट्रैफिक मूवमेंट्स की संख्या 325 रही.

एसवीपीआईए ने 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024' (एनईसीए 2024) में प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट जीता है, जिससे यह भारत का एकमात्र एयरपोर्ट बन गया है, जिसे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है.

एसवीपीआई एयरपोर्ट द्वारा आगे कहा गया कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में तीसरी तिमाही में कार्गो वॉल्यूम में 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

एसवीपीआई एयरपोर्ट ने 17,900 मीट्रिक टन (एमटी) से अधिक कार्गो को हैंडल किया है, जिसमें 1,850 मीट्रिक टन से अधिक अंतरराष्ट्रीय कार्गो शामिल है.

Advertisement

परिवहन और लॉजिस्टिक्स हब में अदाणी समूह की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, एएएचएल का लक्ष्य रणनीतिक हब-एंड-स्पोक मॉडल के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ना है.

एएएचएल देश की सबसे बड़ी निजी एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी है. अहमदाबाद के अलावा कंपनी मुंबई, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का भी परिचालन करती है.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Jhansi Dead Man Found: 17 साल बाद मिला मरा हुआ शख्स, हत्या के आरोप में जेल जा चुके 4 भाई