MWC 2024: दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में Lenovo ट्रांसपेरेंट लैपटॉप और OnePlus Watch 2 जैसे कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च

Mobile World Congress 2024: इस इवेंट में बीते दिन Lenovo का ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला लैपटॉप सहित गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT Ultra और OnePlus Watch 2 को लॉन्च किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) का आयोजन बार्सिलोना में हुआ है.
नई दिल्ली:

दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) शुरू हो चुका है. यह इवेंट कल यानी 26 फरवरी को शुरू हुआ है और 29 फरवरी तक चलेगा. इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) का आयोजन बार्सिलोना में हुआ है. हर साल आयोजित होने वाले इस इवेंट में दुनिया भर की दिग्गज टेक कंपनियां अपनी-अपनी नई टेक्नोलॉजी और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है. टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये इवेंट काफी खास है.

इस इवेंट में आज Nubia Flip 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन से लेकर  Oppo Air Glass 3 जैसे शानदार प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं. वहीं, बीते दिन Lenovo का ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला लैपटॉप सहित गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT Ultra और   OnePlus Watch 2 को लॉन्च किया गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि दुनिया के इस सबसे बड़े टेक इवेंट में अबतक क्या-क्या पेश हुआ है.

Nubia Flip 5G  फोल्डेबल स्मार्टफोन किया गया पेश

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC) इवेंट में 27 फरवरी , मंगलवार को ZTE के स्वामित्व वाले ब्रांड के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Nubia Flip 5G की घोषणा की गई. क्लैमशेल फोल्डेबल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर चलता है. Nubia Flip 5G में 4,310mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी  को  टक्कर दे सकती है. नूबिया फ्लिप 5जी की कीमत 599 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) से शुरू होगी. 

ओप्पो ने Air Glass 3 किया लॉन्च

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में, स्मार्टफोन दिग्गज ओप्पो ने एक नया प्रेडक्ट Air Glass 3 पेश किया है. दरअसल, Apple द्वारा इस साल की शुरुआत में अमेरिकी बाजार के लिए अपना विज़न प्रो हेडसेट जारी करने के बाद  ओप्पो ने AI पर फोकस करते हुए अपना नया आईवियर लॉन्च किया है.

Advertisement

Lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का  पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप

Lenovo ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप लॉन्च किया है. इसकी खासियत ये है कि इस लैपटॉप का डिस्प्ले से लेकर कीबोर्ड तक टांसपेरेंट है.अमेरिकी टेक कंपनी ने इस लैपटॉप का नाम Lenovo ThinkBook Transparent रखाहै, जिसमें  17.3 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है.

Advertisement

100 घंटे का बैटरी बैकअप वाला OnePlus Watch 2  लॉन्च

वनप्लस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट के पहले दिन अपना नया स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 लॉन्च किया. वहीं, लॉन्च होने के साथ ही ये वॉच अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. इसमें 1.43 इंच  AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon W5 Gen 1 जैसे  कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं. यह वॉच 100 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ पेश किया गया है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report
Topics mentioned in this article