SEBI चीफ ने कारोबारी घंटे बढ़ाने के सुझाव को लेकर ब्रोकरेज फर्मों को किया आगाह, जानें क्या कहा

Extend Trading-hour Updates: सेबी की चेयरपर्सन ने कहा कि एक रेगुलेटर के रूप में हमें मार्केट और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति को देखने की जरूरत है. लंबे समय तक या चौबीसों घंटे के कारोबार से जुड़े जोखिम भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मार्केट रेगुलेटर SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सोमवार को इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के नजरिये से चौबीसों घंटे कारोबार चलने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अबतक न तो किसी से आधिकारिक तौर पर सुना गया है और न ही कोई राय बनाई गई है. शेयर ब्रोकरों के एक नवगठित निकाय ने कहा कि फरवरी के अंत तक इस बारे में कोई अंतिम राय रखी जाएगी. यह कॉरपोरेट इंडस्ट्री के लिए एक सेल्फ रेगुलेटरी ऑरगेनाजेशन की तरह काम करेगा.

कारोबारी घंटे बढ़ाकर 24 घंटे करने की मांग पर बंटी इंडस्ट्री
मार्केट रेगुलेटर (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फोरम को अंतिम रूप देने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबारी घंटे बढ़ाने की मांग को लेकर कोई भी रेगुलेटर के पास नहीं आया है.ट्रेडिंग आवर बढ़ाने के बारे में अबतक मिली सीमित प्रतिक्रिया यही है कि इंडस्ट्री इस मुद्दे पर बंटी हुई है.

रेगुलेटर के रूप में SEBI का इस मुद्दे पर कोई विचार नहीं: माधबी पुरी
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, निजी तौर पर मेरा और रेगुलेटर के रूप में सेबी का इस विषय पर कोई विचार नहीं है. हमने अबतक आधिकारिक तौर पर किसी से नहीं सुना है, एक रेगुलेटर के रूप में हमें बाजार और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के स्थिति को देखने की जरूरत है. इसके साथ ही लंबे समय तक या चौबीसों घंटे के कारोबार से जुड़े जोखिम भी हैं.'

माधबी पुरी ने आगे कहा, ‘‘कारोबार के घंटे बढ़ाते समय हमें इन मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत बना रहे और इसके लिए हमें सॉफ्टवेयर को डेवलप करने और अन्य महत्वपूर्ण चीजों के निपटान के लिए पर्याप्त समय की जरूरत है.''

ब्रोकरेज फर्म इस सुझाव पर कायम 
इसपर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के प्रबंध निदेशक और नवगठित ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम के सह-प्रमुख नीरव गांधी ने कहा कि हम इस सुझाव पर कायम हैं और हम इसपर अगले महीने के अंत तक पुख्ता राय रखेंगे. ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम में उद्योग के 30 सदस्यों का प्रतिनिधित्व है. इनमें ब्रोकर, एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटरी जैसे बाजार ढांचा निर्माता शामिल हैं.

सेबी चीफ ने कहा कि इस निकाय के बनाए नियम सेबी की तरह कानूनी रूप से बाध्यकारी होंगे. उन्होंने कहा कि इन बदलावों के लिए सेबी अधिनियम में संशोधन की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें पहले से ही ऐसा प्रावधान है.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article