Leap year 2024: लीप ईयर के दिन न्यूजीलैंड के कई पेट्रोल पंप अचानक हुए बंद, जानें क्या है वजह

Leap year 2024: जेड एनर्जी ने अपने ग्राहकों से माफ़ी मांगी और कहा कि हम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए अपने थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Leap Day 2024: न्यूज़ीलैंड दुनिया में सबसे पहले लीप डे का अनुभव करने वाले पहले देशों में से एक है.
वेलिंग्टन:

न्यूजीलैंड के कई पेट्रोल पंपों ने आज यानी गुरुवार को अचानक काम करना बंद कर दिया. यह पेमेंट सॉफ्टवेयर, फ्यूल स्टेशनों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर में "लीप ईयर गड़बड़ी" के कारण हुआ है. रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलाइड फ्यूल, गुल, जेड एनर्जी और बीपी जैसी कई कंपनियों ने लीप ईयर में सॉफ़्टवेयर इश्यू की जानकारी दी. इसके बाद पेमेंट सिस्टम में आ रही खामियों के कारण पूरे न्यूज़ीलैंड में सेल्फ सर्विस पेट्रोल पंप (self-service fuel pumps) गुरुवार को बंद कर दिए गए. जिससे राष्ट्रव्यापी पेमेंट आउटेज (Nationwide Payment Outage) का सामना करना पड़ा और लोगों को भारी परेशानी हुई.

इसको लेकर पेमेंट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाले इनवेनको ग्रुप (Invenco Group) के सीईओ जॉन स्कॉट ने कहा कि सिस्टम ने लीप ईयर गड़बड़ी (Leap Year Glitch) के कारण काम करना बंद कर दिया था.

स्कॉटजॉन स्कॉट ने कहा कि इस गड़बड़ी को अब ठीक कर दिया गया है और इस समाधान को देश भर के प्रभावित पेट्रोल पंपों तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेल्फ सर्विस पेट्रोल पंप में न्यूज़ीलैंड कोड इश्यू हुआ था,जिसके लेकर इनवेंको को अंदाजा नहीं लग पा रहा था कि यह कैसे हुआ. हालांकि आने वाले दिनों में हम इस गड़बड़ी की जांच करेंगे.

इस राष्ट्रव्यापी इश्यू से सभी फ्यूल ब्रांड हो रहे प्रभावित

पेट्रोल चेन गुल के प्रवक्ता जूलियन लेज़ ने कहा, "यह एक राष्ट्रव्यापी इश्यू है जो सभी फ्यूल ब्रांडों को प्रभावित कर रहा है और यह पेमेंट प्रवाइडर के साथ सॉफ्टवेयर गड़बड़ी लग रहा है, क्योंकि यह 29 फरवरी यानी एक लीप ईयर है ." 

Advertisement

फ्यूल कंपनी ने ग्राहको से मांगी माफी

इसके अलावा गुल के प्रतिद्वंद्वी एलाइड पेट्रोलियम ने भी इस तरह की गड़बड़ी की जानकारी दी. एक अन्य फर्म Z ने अपने ग्राहकों से माफ़ी मांगी और कहा " आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए अपने थर्ड पार्टी के पेमेंट प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

Advertisement

जानें क्या है लीप ईयर 

बता दें कि हर चार साल में एक बार, फरवरी महीने में एक अतिरिक्त दिन होता है जिसे लीप ईयर (Leap year 2024) के रूप में जाना जाता है. वहीं, न्यूज़ीलैंड दुनिया में नए दिन का अनुभव करने वाले पहले देशों में से एक है और इसलिए सबसे पहले लीप डे (Leap Day 2024) का अनुभव होता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 'मिशन' कुवैत पर PM Modi, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा किन मायनों में ख़ास?