बीते साल घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 8.34 प्रतिशत बढ़ी, 15.20 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

पिछले महीने घरेलू हवाई यात्री यातायात 23.36 प्रतिशत बढ़कर 1.37 करोड़ हो गया, जबकि दिसंबर, 2022 में सभी घरेलू एयरलाइंस से 1.27 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई:

भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात कैलेंडर वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 8.34 प्रतिशत बढ़कर 15.20 करोड़ पर पहुंच गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त वर्ष में कुल घरेलू यात्रियों की संख्या 12.32 करोड़ रही थी.

पिछले महीने घरेलू हवाई यात्री यातायात 23.36 प्रतिशत बढ़कर 1.37 करोड़ हो गया, जबकि दिसंबर, 2022 में सभी घरेलू एयरलाइंस से 1.27 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था.

पिछले साल कुल घरेलू यात्री यातायात में सस्ती विमानन सेवा इंडिगो ने 60.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ 9.19 करोड़ यात्रियों को पहुंचाया. इसके बाद एयर इंडिया का स्थान है. एयर इंडिया की उड़ानों से 1.47 यात्रियों ने यात्रा की. उसकी बाजार हिस्सेदारी 9.7 प्रतिशत रही.

एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा की वर्ष 2023 में 1.38 करोड़ यात्रियों के साथ 9.1 बाजार हिस्सेदारी रही. वहीं टाटा समूह की सहायक एयरलाइन एआईएक्स कनेक्ट की 1.08 करोड़ यात्रियों के साथ 7.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही.

इसी तरह 2023 में कुल घरेलू यात्रियों में किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 83.90 लाख यात्रियों के साथ 5.5 प्रतिशत रही. डीजीसीए के आंकड़ों से पता चलता है कि अकासा एयर ने 62.32 लाख यात्रियों को सफर कराया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 4.1 प्रतिशत रही.

आंकड़ों के मुताबिक, विमानन कंपनियों के खिलाफ आई कुल 712 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 422 शिकायतें स्पाइसजेट के खिलाफ दर्ज की गईं.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के शहरी विकास मंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली में श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाएगी केजरीवाल सरकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने रिहाई के समय तीन महिला बंधकों को क्यों दिए Gift? | Netanyahu | Gaza
Topics mentioned in this article